4जीबी रैम और 128जीबी मैमोरी के साथ ज़ेडटीई एक्सॉन 8 आया सामनें

Join Us icon

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ज़ेडटीई जल्द ही अपने स्मार्टफोन एक्सॉन 7 के उन्नत वर्ज़न एक्सॉन 8 को टेक वर्ल्ड के समक्ष पेश कर सकती है। ज़ेडटीई के इस आगामी फोन को बेंचमार्किंग साइट जीएफएक्सबेंच पर स्पेसिफिकेशन्स के साथ लिस्ट किया गया है, जिसके बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि कंपनी द्वारा जल्द ही यह फोन लॉन्च किया जा सकता है।

मोटो ज़ेड2 प्ले भारत में लॉन्च, जानें फीचर स्पेसि​फिकेशन और कीमत

जीएफएक्सबेंच ने ज़ेडटीई ए2018 मॉडल नंबर वाले स्मार्टफोन के वेब पर लिस्ट करते हुए दावा किया है कि यह ज़ेडटीई का आगामी फोन एक्सॉन 8 है। वेबसाइट के अनुसार इस फोन को 5.5-इंच की क्यूएचडी डिसप्ले पर पेश किया जाएगा। यह फोन एंडरॉयड मार्शमैलो आधारित होगा तथा 2.1गीगाहर्ट्ज़ क्वॉड-कोर स्नैपड्रैगन 820 चिपसेट पर कार्य करेगा।

zte-axon-8

लिस्टिंग के मुताबिक इस फोन में 4जीबी रैम के साथ 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज देखने को मिल सकती है तथा ग्राफिक्स के लिए इसमें ऐड्रिनो 530 जीपीयू भी मौजूद होगा। वहीं अगर कैमरा सेग्मेंट की बात करें तो इस फोन में 12-मेगापिक्सल का रियर कैमरा तथा 8-मेगा​पिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है। हालांकि कुछ टेक एक्सपर्ट्स का मानना है कि कंपनी की ओर इस एक्सॉन 8 में डुअल रियर कैमरा भी दिया जा सकता है।

4,000एमएएच बैटरी और 12-एमपी कैमरे के साथ लॉन्च होगा हुआवई सस्ता स्मार्टफोन

कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में जीपीएस, ब्लूटूथ, वाईफाई व एनएफसी जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते है। गौरतलब है कि यह समस्त जानकारी​ सिर्फ लिस्टिंग के आधार पर ही दी गई है ऐसे में कंपनी की ओर से ज़ेडटीई एक्सॉन 8 की जानकारी दिए जाने का इंतजार है।