शाओमी के 14 स्मार्टफोन होंगे लेटेस्ट एंडरॉयड से अपडेट, क्या आपका फोन भी है इस लिस्ट में देखें

Join Us icon
xiaomi-lose-offline-market-share-here-is-7-big-reasons

एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 7.0 नुगट को लॉन्च हुए लगभग एक साल होने वाले हैं लेकिन शाओमी के फोन अब भी मार्शमेलो पर ही रन कर रहे थे। हालांकि कंपनी ने बहुत पहले ही यह बयान दिया था कि जल्द ही नुगट अपडेट मिलने वाले है। वहीं आज कंपनी ने एक साथ 14 फोंस को एंडरॉयड के लेटेस्ट अपडेट देने का भरोसा दिलाया है। इस नए अपडेट के साथ शाओमी के फोन कई नए फीचर्स से भी लैस होंगे।

5,000एमएएच बैटरी और 16-मेगापिक्सल सेल्फी कैमरे के साथ नुबिया एन2 लॉन्च

शाओमी द्वारा एंडरॉयड नुगट के लिए उपलब्ध कराए गये स्मार्टफोन्स की लिस्ट में मी मैक्स, मी 5, मी 5एस, मी 5एस प्लस, मी 4सी, मी 4एस, मी नोट, मी मिक्स और रेडमी नोट 4एक्स ऐसे स्मार्टफोन है जो एंडरॉयड 7.0 से अपडेट होंगे। इसी तरह एंडरॉयड 7.1 के अपडेट होने वाले स्मार्टफोन्स में मी6, मी ​मैक्स 2, मी 5सी और रेडमी 4एक्स शामिल है।

xioami-n-updare

शाओमी द्वारा नुगट अपडेट के लिए जारी की गई इन स्मार्टफोन्स की लिस्ट में कुल 14 स्मार्टफोन्स शामिल हैं, लेकिन अगर भारतीय बाजार की बात करें तो सिर्फ शाओमी मी ​मैक्स और शाओमी मी 5 ही ऐसे दो स्मार्टफोन है जिन्हें एंडरॉयड 7.0 का अपडेट मिलेगा।

स्नैपडील ने ठुकराया 5,500 करोड़ रुपये का आॅफर, नहीं होगा फ्लिपकार्ट के साथ विलय

बहरहाल उम्मीद की जा सकती है कि जल्द ही शाओमी इंडिया कम बजट वाले उन स्मार्टफोन्स पर भी अपडेट जल्द ही जारी कर देगी जो भारतीय मोबाईल बाजार में स्मार्टफोन यूजर्स की पहली पसंद बने हुए हैं।