Redmi K50i आज हुआ है इंडिया में लॉन्च, लेकिन Xiaomi के आगे ये 5 स्मार्टफोंस भी बन सकते हैं बेस्ट ऑप्शन

Join Us icon

Xiaomi के सब-ब्रांड Redmi ने आज इंडियन मार्केट अपनी ताकत का प्रदर्शन करते हुए नया मोबाइल पेश किया है जो Redmi K50i नाम के साथ लॉन्च हुआ है। यह एक 5G Phone है जिसने मिडबजट में एंट्री ली है। रेडमी के50आई की शुरूआती कीमत 25,999 है जिसमें 6GB RAM, Mediatek Dimensity 8100 चिपसेट, 64MP Camera और 67W 5080mAh Battery जैसे फीचर्स मिलते हैं। भारतीय बाजार में इस मोबाइल फोन की सीधी टक्कर POCO F4 5G, OnePlus Nord 2T, Realme 9 Pro Plus, iQOO Neo 6 और Samsung Galaxy M53 से होने वाली है। यदि आप भी इस प्राइस रेंज में कोई नया 5जी मोबाइल फोन लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आगे बताए गए 5 स्मार्टफोन आपके लिए बेस्ट चॉइस साबित हो सकते हैं।

Redmi K50i 5G

सबसे पहले रेडमी के50आई के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह मोबाइल फोन 6.6 इंच की फुलएचडी+ एलसीडी डॉट डिसप्ले सपोर्ट करता है जो 144हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। प्रोसेसिंग के लिए इस मोबाइल फोन में 2.85गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ मीडियाटेक डिमेनसिटी 800 चिपसेट दिया गया है। वहीं ग्राफिक्स के लिए यह शाओमी रेडमी फोन माली-जी610 एमसी6 जीपीयू सपोर्ट करता है।

Redmi k50i 5g

Redmi K50i 5G में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। बैक पैनल पर 64 मेगापिक्सल प्राइमरी सैमसंग जीडब्ल्यू1 सेंसर के साथ 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस मौजूद है तथा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया दिया गया है। पावर बैकअप के लिए यह स्मार्टफोन 5,080एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है जो 67वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ काम करती है।

Redmi K50i 5G का प्राइस

Redmi K50i 5G 6GB RAM + 128GB Storage = 25,999 रुपये
Redmi K50i 5G 8GB RAM + 256GB Storage = 29,999 रुपये

1. POCO F4 5G

पोको एफ4 5जी फोन को 2400 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.67 इंच की फुलएचडी+ ई4 एमोलेड डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 360हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट सपोर्ट करती है। एंड्रॉयड 12 आधारित मीयूआई 13 के साथ इस फोन में 3.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाला आक्टाकोर प्रोसेसर तथा 7नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 870 चिपसेट दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए यह पोको फोन एड्रेनो 650 जीपीयू सपोर्ट करता है।

POCO F4 5G launch price 12GB RAM Snapdragon 870 67W sonic charging specs sale offer

फोटोग्राफी के लिए POCO F4 5G में एफ/1.8 अपर्चर वाला 64 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर + 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस + 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है। वहीं फोन के फ्रंट पैनल पर एफ/2.4 अपर्चर वाला 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है। पावर बैकअप के लिए पोको एफ4 5जी फोन 4,500mAh Battery सपोर्ट करता है जो 67W sonic charging तकनीक के साथ काम करती है।

POCO F4 5G का प्राइस

POCO F4 5G 6GB RAM + 128GB Storage = 27,999 रुपये
POCO F4 5G 8GB RAM + 128GB Storage = 29,999 रुपये
POCO F4 5G 12GB RAM + 256GB Storage = 33,999 रुपये

2. OnePlus Nord 2T

वनप्लस नोर्ड 2टी स्मार्टफोन को 6.43 इंच की फुलएचडी+ एमोलेड डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है तथा इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक से लैस है। एंड्रॉयड 12 पर आधारित आक्सिजन ओएस 12 के साथ यह स्मार्टफोन 3गीगाहर्ट्ज़ क्लॉकस्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर तथा 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बने मीडियाटेक डिमेनसिटी 1300 चिपसेट पर रन करता है। यह स्मार्टफोन 9 कोर एआरएम माली जीपीयू सपोर्ट करता है।

features of OnePlus Nord 2T 5G

फोटोग्राफी के लिए वनप्लस नोर्ड 2टी ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इस कैमरा सेटअप में 50 मेगापिक्सल सोनी आईएमएक्स766 प्राइमरी सेंसर + 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस + 2 मेगापिक्सल मोनो लेंस मौजूद है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग यह मोबाइल फोन 32 मेगापिक्सल सोनी आईएमएक्स615 सेंसर सपोर्ट करता है। पावर बैकअप के लिए OnePlus Nord 2T में 80W SUPERVOOC fast charging तकनीक से लैस 4,500एमएएच बैटरी दी गई है।

OnePlus Nord 2T का प्राइस

OnePlus Nord 2T 8GB RAM + 128GB Storage = 28,999 रुपये
OnePlus Nord 2T 12GB RAM + 256GB Storage = 33,999 रुपये

3. Realme 9 Pro Plus

रियलमी 9 प्रो प्लस के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह मोबाइल फोन 20:09 आस्पेक्ट रेशियो वाली 6.4 इंच की फुलएचडी+ एमोलेड डिसप्ले सपोर्ट करता है जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट तथा 180हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट पर काम करती है। एंड्रॉयड 12 आधारित रियलमी यूआई के साथ इस फोन में 2.5गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाला आक्टाकोर प्रोसेसर तथा 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना MediaTek Dimensity 920 चिपसेट दिया गया है। वहीं ग्राफिक्स के लिए यह फोन माली-जी68 एमसी4 जीपीयू सपोर्ट करता है।

50MP Camera Phone Realme 9 Pro Plus launched in India Price Specs Sale

फोटोग्राफी के लिए रियलमी 9 प्रो+ ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है जिसमें एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी Sony IMX766 सेंसर + एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस + एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस शामिल है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस रियमली फोन में 16 मेगापिक्सल का Sony IMX471 सेंसर दिया गया है। पावर बैकअप के लिए रियलमी 9 प्रो+ में 4,500एमएएच की बैटरी दी गई है जो 60W SuperDart चार्जिंग तकनीक के साथ काम करती है। यह फोन रिवर्स चार्जिंग भी सपोर्ट करता है।

Realme 9 Pro Plus का प्राइस

Realme 9 Pro Plus 6GB RAM + 128GB Storage = 24,999 रुपये
Realme 9 Pro Plus 8GB RAM + 128GB Storage = 26,999 रुपये
Realme 9 Pro Plus 8GB RAM + 256GB Storage = 28,999 रुपये

4. iQOO Neo 6

आईकू नियो 6 में iQOO Neo 6 स्मार्टफोन में 6.62-इंच की फुलएचडी+ ई4 एमोलेड डिसप्ले दी गई है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट तथा 1200हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट सपोर्ट करती है। एंड्रॉयड 12 आधारित फनटच ओएस 12 के साथ प्रोसेसिंग के लिए इस स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 870 चिपसेट दिया गया है। पावर बैकअप के लिए यह स्मार्टफोन 4,700एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है जो 80वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ काम करती है।

iQoo Neo 6 5G

फोटोग्राफी के लिए यह आईकू मोबाइल भी ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन फीचर वाला 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जिसके साथ यह मोबाइल 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस सपोर्ट करता है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए iQOO Neo 6 में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

iQOO Neo 6 का प्राइस

iQOO Neo 6 8GB RAM + 128GB Storage = 29,999 रुपये
iQOO Neo 6 12GB RAM + 256GB Storage = 33,999 रुपये

5. Samsung Galaxy M53

सैमसंग गैलेक्सी एम53 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह मोबाइल फोन 6.7 इंच की फुलएचडी+ सुपर इनफिनिटी ‘ओ’ एमोलेड डिसप्ले सपोर्ट करता है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश पर काम करती है। यह सैमसंग मोबाइल एंड्रॉयड 12 आधारित वनयूआई 4.2 पर काम करता है तथा प्रोसेसिंग के लिए फोन में मीडियाटेक डिमेनसिटी 900 चिपसेट दिया गया है। वहीं ग्राफिक्स के लिए यह फोन माली-जी68 जीपीयू सपोर्ट करता है।

Samsung Galaxy M53 5G and Galaxy M33 5G Smartphones Launched

Samsung Galaxy M53 5G फोन में फोटोग्राफी के लिए क्वॉड रियर कैमरा दिया गया है। फोन के बैक पैनल पर 108 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर + 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस + 2 मेगापिक्सल डेफ्थ सेंसर मौजूद है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस मोबाइल फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। पावर बैकअप के लिए इस फोन में 5,000एमएएच बैटरी दी गई है जो 25वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ काम करती है।

Samsung Galaxy M53 की कीमत

Samsung Galaxy M53 6GB RAM + 128GB Storage = 23,999 रुपये
Samsung Galaxy M53 8GB RAM + 128GB Storage = 24,999 रुपये

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here