शाओमी रेडमी 5ए और माइक्रोमैक्स भारत 5 में जानें कौन है बेस्ट च्वॉइस

Join Us icon

इंडियन स्मार्टफोन बाजार में आज लगभग सभी कंपनियों का प्रयास रहता है कि ऐसे फोन पेश किए जाए जो कम कीमत में 4जी वोएलटीई के साथ ही बेहतरीन स्पेसिफिकेशन्स से लैस हों। देश में तेजी से बढ़ रही चीनी कंपनी शाओमी ने जहां कल ही भारतीय बाजार में रेडमी 5ए लॉन्च किया है। वहीं आज शाओमी की सबसे बड़ी प्रतिद्वंदी इंडियन स्मार्टफोन निर्माता माइक्रोमैक्स ने भी आज देश में भारत 5 स्मार्टफोन उतार दिया है। ये दोनों ही फोन लो बजट पर पेश किए गए हैं, ऐसे में यूजर्स के सामनें उलझन हैं कि इन दोनों ‘5’ में से कौन सा उनके लिए बेस्ट है। आगे हमनें यही जानने की कोशिश की है कि इन दोनों फोन्स में से कौन है बेस्ट च्वॉइस

डिजाईन व डिसप्ले
शाओमी रेडमी 5ए को पॉलिकार्बोनेट प्लास्टिक बॉडी पर पेश किया गया है। इस फोन में 1280×720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 5-इंच की एचडी डिसप्ले दी गई है।
माइक्रोमैक्स भारत 5 को प्लास्टिक पॉलिकार्बोनेट बॉडी पर पेश किया गया है। इसमें आपको 1280×720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 5.2-इंच की एचडी डिसप्ले देखने को मिलेगी जिसे 2.5डी कर्व्ड ग्लास से प्रोटेक्टड किया गया है।

micromax-bharat-5

रैम व स्टोरेज
शाओमी रेडमी 5ए को दो वेरिएंट्स में पेश किया गया है। रेडमी 5ए को 2जीबी रैम व 16जीबी मैमोरी तथा 3जीबी रैम व 32जीबी की मैमोरी के दो वेरिएंट्स में खरीदा जा सकता है। फोन की स्टोरेज को 256जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
माइक्रोमैक्स भारत 5 में आपको 1जीबी रैम और 16जीबी की इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलेगी। फोन की स्टोरेज़ को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 64जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

xiaomi-redmi-5a-unboxing-and-first-impressions-91mobiles-18

सॉफ्टवेयर व प्रोसेसर
रेडमी 5ए को शाओमी ने मीयूआई 9 आधारित एंडरॉयड नुगट पर पेश किया है तथा यह फोन क्वॉड-कोर प्रोसेसर के सा​थ क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 425 चिपसेट पर रन करता है।
माइक्रोमैक्स भारत 5 को भी एंडरॉयड नुगट पर पेश किया गया है। यह फोन आॅक्टा-कोर प्रोसेसर के सा​थ मी​डियाटेक एमटी6737 चिपसेट पर रन करता है।

कैमरा
फोटोग्राफी के लिए शाओमी रेडमी 5ए के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ एफ/2.2 अपर्चर वाला 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं फोन के फ्रंट पैनल पर 5-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है।
माइक्रोमैक्स ने भारत 5 स्मार्टफोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ एफ/2.2 अपर्चर वाला 5-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं फोन के फ्रंट पैनल पर भी फ्लैश के साथ 5-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा देखने को मिलेगा।

micromax-bharat-5-2

बैटरी
शाओमी रेडमी 5ए पावर बैकअप के लिए 3,000एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है।
माइक्रोमैक्स भारत 5 में पावर बैकअप के लिए 5,000एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है।

xiaomi-redmi-5a-unboxing-and-first-impressions-91mobiles-03

कीमत
शाओमी रेडमी 5ए का 2जीबी रैम/16जीबी मैमोरी वाला वेरिएंट 5,999 रुपये में लॉन्च किया गया है तथा इसका 3जीबी रैम/32जीबी मैमोरी वाला वेरिएंट 6,999 रुपये की कीमत पर बाजार में उतारा गया है। गौरतलब है कि रेडमी 5ए के 2जीबी रैम/16जीबी मैमोरी वाला वेरिएंट पर शाओमी ​1,000 रुपये का कैशबैक दे रही है जिसके बाद यह फोन 4,999 रुपये में मिल रहा है।
माइक्रोमैक्स भारत 5 की कीमत की बात करें तो कंपनी की ओर से इस फोन को 5,555 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है।

शाओमी रेडमी 5ए की टक्कर में आया 5,000एमएएच बैटरी वाला माइक्रोमैक्स भारत 5

निष्कर्ष
फोन की प्रोसेसिंग को देखें तो शाओमी रेडमी 5ए रैम तथा प्रोसेसर के मामले में बेहतर नजर आता है। वहीं डिसप्ले यहां माइक्रोमैक्स का भारत 5 शाओमी को पीछे छोड़ बाजी मार जाता है। फोटोग्राफी सेग्मेंट में भी माइक्रोमैक्स भारत 5 फ्रंट फ्लैश होने की वजह से शाओमी रेडमी 5ए से बेहतर सेल्फी खीचंने में सक्षम है। अगर बिना डिस्काउंट के ओरिजनल प्राइज़ की बात करें तो शाओमी रेडमी 5ए माइक्रोमैक्स भारत 5 के सामनें मंहगा साबित हुआ है। दोनों फोन के एक जो सबसे बड़ा अंतर है वह है 5,000एमएएच की बैटरी, जो रेडमी 5ए को पीछे छोड़ते हुए भारत 5 को ‘भारत का स्मार्टफोन’ बनाती है।