शाओमी रेडमी 4 बनाम रेडमी 5, जानें कौन सा फोन है स्टाइलिश और दमदार

Join Us icon
xiaomi redmi 5 vs redmi 4 price specification and features

शाओमी ने पिछले साल रेडमी 4 को भात में पेश किया था। यह फोन लॉन्च होने के साथ ही नया कीर्तिमान स्थापित करने में सफल रहा। वहीं अब कंपनी ने इसका अपग्रेड संस्करण रेडमी 5 को लॉन्च कर दिया है। ऐसे में मोबाइल यूजर जरूर जानना चाहेंगे कि नया फोन बेहतर है या फिर पुराने फोन को लेना ही अच्छा होगा। आगे हमनें इन्हीं सवालों का जवाब विस्तार से दिया है।

डिजाइन
शाओमी रेडमी 4 की बॉडी फुल मैटल की बनी है यह आपको प्रीमियम क्वॉलिटी का अहसास कराने में सक्षम है। इसके कोनें कर्व हैं और जिसकी वजह से पकड़ने में अच्छा लगता है। फोन की बिल्ट क्वॉलिटी बहुत ही अच्छी है। कॉम्पैक्ट दिखने वाला यह फोन आसानी से हथेली में आने सक्षम है।
xiaomi-redmi-5
शाओमी रेडमी 5 को मैटल यूनिबॉडी डिजाइन में पेश किया गया है। देखने में यह फोन भी प्रीमियम है और लुक भी शानदार है। अच्छी बात यह कही जा सकती है कि बड़ी स्क्रीन के बावजूद फोन पहले से ज्यादा स्लिक हो गया है। इस बार कंपनी ने कोनों को और कर्व कर दिये हैं इस कारण स्टाइल में ज्यादा अच्छा हो गया है। फोन के पिछले पैनल में फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। हालांकि इस बार स्क्रीन बड़ी हो गई है लेकिन आकार में यह ज्यादा बड़ा नहीं लगेगा।

नया फोन आपको नयेपन का अहसास कराएगा। ऐसे में रेडमी 5 की बेहतर कहा जाएगा। नोकिया 8110 4जी मेट्रिक्स फोन: देखें 22 सालों में कितना बदल गया यह फोन

डिसप्ले
शाओमी रेडमी 4 में 5-इंच की एचडी डिसप्ले दी गई है। फोन का स्क्रीन रेजल्यूशन 1280X720 पिक्सल है और इसमें 2.5डी कर्व्ड ग्लास दिया गया है। यह डिसप्ले स्टाइल पुराना हो गया है।

xiaomi-redmi-5-1

रेडमी 5 को कंपनी ने 5.7-इंच की स्क्रीन के साथ पेश किया है। फोन का स्क्रीन रेजल्यूशन एचडी+ (720×1,440) कंपनी ने इसे नए डिसप्ले ट्रेंड 18:9 आसपेक्ट रेशियो के साथ पेश किया है। वहीं फोन में 2.5डी कर्व्ड ग्लास का उपयोग किया गया है जो इसे मजबूती प्रदान करते हैं। हालांकि प्रोटेक्शन के बारे में फिलहाल जानकारी नहीं है। पहली झलक शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो: डुअल कैमरा के साथा शानदार सेल्फी

यहां आप कह सकते हैं कि डिसप्ले के मामले में शाओमी रेडमी 5, पुराने फोन रेडमी 4 की अपेक्षा ज्यादा बेहतर हो गया है।

प्रोसेसर
शाओमी रेडमी 4 को क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 435 चिपसेट पर पेश किया गया है। इस फोन में 1.4गीगाहट्र्ज का आॅक्टाकोर प्रोसेसर है। एड्रीनो 505 जीपीयू मिलेगा। कम रेंज के फोन में ज्यादातर आज इसी चिपसेट का उपयोग हो रहा है।
xiaomi redmi 5 vs redmi 4 price specification and features
शाओमी रेडमी 5 को क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 450 चिपसेट पर पेश किया गया है और इसमें 64बिट्सवाला 1.4गीगाहट्र्ज का आॅक्टाकोर प्रोसेसर है। यह फोन 2जीबी रैम के साथ 16जीबी मैमोरी ओर 3जीबी रैम के साथ 32जीबी मैमोरी में उपलब्ध है। फोन में मैमोरी कार्ड सपोर्ट दिया गया है।

सॉफ्टवेयर
रेडमी 4 एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 6.0 मार्शमेलो पर कार्य करता है। हालांकि कंपनी ने इसे 7.0 नुगट का अपडेट देने के लिए कहा है। बावजूद इसके ओएस पुराना ही कहा जाएगा।
xiaomi-redmi-4
रेडमी 5 मीयूआई 9 पर कार्य करता है जो एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 7.1 नुगट आधारित है। हालांकि ओरियो लॉन्च हुए काफी समय हो गया है। ऐसे में यदि एंडरॉयड 8.0 ओरियो होता तो ज्यादा बेहतर कहा जाता।

ओएस में भी थोड़े अंतर से ही सही लेकिन रेडमी 5 की बेहतर कहा जाएगा।

कैमरा
शाओमी रेडमी 4 में आपको 13-मेगापिक्सल के रियर कैमरे मिलेगा। कैमरे के साथ पीडीएएफ तकनीक है तो तेजी से फोकस के लिए जाना जाता है। वहीं फोन में 5-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
xiaomi-redmi-5-1
शाओमी रेडमी 5 में आपको 12-मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिलेगा। बेहतर फोटोग्राफी के लिए 1.25 माइक्रोन पिक्सल का उपयोग किया गया है। वहीं फोन का सेकेंडरी कैमरा 5-मेगापिक्सल का है। कंपनी ने सेल्फी के लिए ब्यूटी मोड 3.0 से लैस किया है। दोनों कैमरे के साथ आपको फ्लैश मिलेगा।

भले ही मेगापिक्सल रेडमी 4 का ज्यादा हो लेकिन फोटोग्राफी रेडमी 5 ही बेहतर करेगा। कंपनी ने इसमें 1.25 माइक्रोन पिक्सल का उपयोग किया है।

कनेक्टिविटी
शाओमी रेडमी 4 में दोहरा सिम सपोर्ट है। फोन का दूसरा स्लॉट हाईब्रीड है और आप मैमोरी कार्ड या फिर सिम में से किसी एक का ही उपयोग कर पाएंगे। वहीं डाटा के लिए इसमें 4जी वोएलटीई सपोर्ट है। इसमें आपको आईआर ब्लास्टर मिलेगा।
xiaomi-redmi-4x-launch
इस फोन में आपको दोहरा सिम सपोर्ट है। दोनों सिम के साथ आप 4जी वोएलटीई का उपयोग कर सकते हैं। इसके साथ ही वाईफाई और ब्लूटूथ मिलेगा। कंपनी के अन्य फोन की तरह शाओमी रेडमी 5 में भी आईआर ब्लास्टर दिया गया है। जिससे कि इसे यूनिवर्सल रिमोट के रूप में उपयोग कर सकते हैं।

यहां दोनों फोन लगभग समान हैं।

बैटरी
शाओमी रेडमी 4 में 4,100 एमएएच की बैटरी दी गई है और यह फोन बड़ी बैटरी के लिए जाना जाता है।
xiaomi-redmi-4
पावर बैकअप के लिए शाओमी रेडमी 5 में 3,300 एमएमएच की बैटरी दी गई है।

यहां नया फोन पीछे रह जाता है। हालांकि कंपनी ने दावा किया है कि इसका प्रोसेसर कम पावर खर्च करता है लेकिन बड़ी स्क्रीन है तो पावर इसमें भी ज्यादा लगेगा ही। यहां पर थोड़ा कमजोर कह सकते हैं।

कीमत
शाओमी रेडमी 4 कीमत 6,999 रुपये से शुरू है। वहीं इसका 3जीबी वाला मॉडल 8,999 रुपये कमें उपलब्ध है जबकि 4जीबी रैम वाले मॉडल के लिए आपको 10,999 रुपये चुकाने होंगे।

वहीं शाओमी रेडमी 5 की शुरुआती कीमत 7,999 रुपये है। इसके 3जीबी रैम वाले मॉडल को आप 8,999 रुपये में खरीद सकते हैं जबकि 4जीबी रैम वाला मॉडल 9,999 रुपये का है।

निष्कर्ष
कुल मिलाकर देखा जाए तो हर मामले में शाओमी रेडमी 5 की बेस्ट कहा जा सकता है। हालांकि
शुरुआती मॉडल 1,000 रुपया महंगा है लेकिन जिस तरह के अपडग्रेड मिले हैं उसे देखकर इतना चुकाया जा सकता है। कमी सिर्फ यही कही जा सकती है कि बैटरी छोटी हो गई है और स्क्रीन बड़ी ऐसे में भले ही प्रोसेसर को कम बैटरी खपथ वाला माना जा रहा हो लेकिन यहां थोड़ी समस्या होगी।