12 दिसंबर से ​होगी शाओमी रेडमी 5 और रेडमी 5 प्लस की सेल, जानें क्या होगी इस दोनों मॉडल्स की कीमत

Join Us icon

शाओमी ने कल ही भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन रेडमी 5ए लॉन्च किया है। वहीं दूसरी ओर कुछ समय से लीक्स के माध्यम से सामनें आ रहे रेडमी 5 को लेकर भी अब नई जानकारी सामनें आई है। शाओमी रेडमी 5 को लेकर कहा गया था कि यह फोन 7 दिसंबर को चीनी बाजार में लॉन्च किया जाएगा। वहीं अब खबर मिली है कि 7 दिसंबर को लॉन्च होने के बाद यह फोन 12 दिसंबर से वहां सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा। जानकारी के मुताबिक शाओमी इस फोन को रेडमी 5 तथा रेडमी 5 प्लस के दो मॉडल में पेश करेगी तथा चीनी मार्केट में इस फोन की कीमत शुरूआती कीमत 699 युआन होगी। भारतीय करंसी के अनुसार यह कीमत तकरीबन 6,800 रुपये होगी।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शाओमी की ओर से रेडमी 5 तथा रेडमी 5 प्लस दोनों मॉडल के दो वेरिएंट बाजार में उतारे जाएंगे। रेडमी 5 के 2जीबी रैम/32जीबी मैमोरी वेरिएंट की कीमत जहां 699 चीनी युआन (करीब 6,800 रुपये) होगी वहीं इसका 3जीबी रैम/32जीबी मैमोरी वाला वेरिएंट 999 चीनी युआन (करीब 9,750 रुपये) में लॉन्च होगा। इसी तरह रेडमी 5 प्लस के 3जीबी रैम/32जीबी मैमोरी वेरिएंट की कीमत 999 चीनी युआन (करीब 9,750 रुपये) बताई गई है तथा इसका 4जीबी रैम/64जीबी मैमोरी वेरिएंट 1,299 चीनी युआन (करीब 12,700 रुपये) में लॉन्च होगा।

xiaomi-redmi-note-5-tenaa-5

रेडमी सीरीज़ के इस नए फोन की स्पेसिफिकेशन्स् की बात करें तो लीक्स के अनुसार ये दोनों ही 18:9 रेशियो वाली बेज़ल लेस डिसप्ले पर पेश होंगे। रेडमी 5 में जहां 5.7-इंच की एचडीप्लस स्क्रीन दी जाएगी वहीं रेडमी 5 प्लस में 5.99-इंच की फुलएचडीप्लस स्क्रीन देखने को मिलेगी। ये दोनों ही मॉडल एमआईयूआई 9 आधारित एंडरॉयड नुगट पर लॉन्च किए जाएंगे।

सिर्फ 3,999 रुपये में मिलेगा शाओमी का लेटेस्ट फोन रेडमी 5ए, जानें कैसे

रेडमी 5 जहां क्वालकॉम के नए चिपसेट स्नैपड्रैगन 450 पर रन करेगा वहीं रेडमी 5 प्लस को स्नैपेड्रैगन 625 चिपसेट से लैस किया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए रेडमी 5 में 12-मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है वहीं रेडमी 5 प्लस में 12-मेगापिक्सन का डुअल रियर कैमरा तथा 5-मेगापिक्सल का ही फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है।

xiaomi-redmi-note-5-tenaa-4

ये दोनों ही मॉडल 4जी वोएलटीई व ​फिंगर​प्रिंट सेंसर से लैस होंगे। पावर बैकअप के लिए रेडमी 5 में जहां 3,300एमएएच की बैटरी दी जा सकती है वहीं रेडमी 5 प्लस में 4,000एमएएच की बड़ी बैटरी देखने को मिल सकती है।

शाओमी रेडमी 5ए की टक्कर में आया 5,000एमएएच बैटरी वाला माइक्रोमैक्स भारत 5

जैसा कि हमनें पहले ही बताया कि फोन की स्पेसिफिकेशन्स सिर्फ लीक के आधार पर ही सामनें आई है लिहाज़ा रेडमी 5 और रेडमी 5 प्लस की पुख्ता स्पेसिफिकेशन्स के लिए 7 दिसंंबर का इंतजार करना होगा।