Xiaomi Mi Mix 4 के लॉन्च से पहले सामने आया टैम्पर्ड ग्लास, कर्व डिस्प्ले के साथ होगा लॉन्च

Join Us icon

Xiaomi इन दिनों अपने फ्लैगशिप Mi MIX 4 को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। शाओमी के इस स्मार्टफोन के बारे में कहा जा रहा है कि ये अगले महीने के मध्य तक यानी अगस्त महीने बीच में लॉन्च किया जा सकता है। इसके साथ ही कई सारे लीक रिपोरट्स में यह भी कहा जा रहा है कि Mi Mix 4 स्मार्टफोन के साथ साथ कंपनी Xiaomi Tablet 5 series को भी लॉन्च करने की प्लानिंग कर रहा है। शाओमी के अपकमिंग स्मार्टफोन Mi Mix 4 के बारे में कहा जा रहा है कि यह कंपनी का पहला अंडर डिस्प्ले कैमरा वाला स्मार्टफोन है।

Xiaomi ने कुछ दिनों पहले हिंट दिया था कि कंपनी ने अंडर डिस्प्ले कैमरा वाले स्मार्टफोन का मास प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। कुछ दिनों पहले शाओमी के इस स्मार्टफोन के बारे में रिपोर्ट सामने आई थी कि Mi Mix 4 स्मार्टफोन कर्व डिस्प्ले के साथ आने वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन है जो अंडर डिस्प्ले कैमरा के साथ पेश किया जाएगा। अब चाइनीज टिपस्टर Digital Chat Station ने शाओमी के अपकमिंग स्मार्टफोन का टैम्पर्ड फिल्म का फोटो शेयर किया है। यह भी पढ़ें : WhatsApp का iPhone यूजर्स को तोहफा, भेज पाएंगे हाई क्वालिटी इमेज

Xiaomi Mi Mix 4

Digital Chat Station ने अपने पोस्ट में लिखा है कि Xiaomi के अपकमिंग स्मार्टफोन K8 का टैम्पर्ड ग्लास है। कहा जा रहा है कि K8 कोड नेम Xiaomi Mi MIX 4 स्मार्टफोन का है। Xiaomi MIX 4 स्मार्टफोन टैम्पर्ड फिल्म है। जैसा कि फोटो में दिख रहा है कि शाओमी का यह स्मार्टफोन कर्ड डिस्प्ले के साथ पेश किया जा सकता है। इस फोन के अपर और लोवर बैजल काफी कम हैं। टैम्पर्ड फिल्म को देख कर पता चलता है कि ये 8 या 9 डिग्री कर्ड हैं। यह भी पढ़ें : Tecno Pova 2 स्मार्टफोन भारत में 7000mAh बैटरी और MediaTek G85 चिपसेट के साथ इस दिन होगा लॉन्च

Xiaomi Mi Mix 4 स्पेसिफिकेशन्स

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो शाओमी के इस फोन में 6.67-इंच का हौक्सिंग फोटोलेक्ट्रिक डिस्प्ले दिया जा सकता है। इस डिस्प्ले का रेजलूशन 1080P पिक्सल है। शाओमी के इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी है, जो कि 120W फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ आ सकता है। इसके साथ ही यह फोन 70W या 80W वायरलैस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ पेश कर सकता है। Xiaomi Mi MIX 4 स्मार्टफोन को Snapdragon 888 Plus प्रोसेसर के साथ पेश किया जा सकता है। Mi Mix 4 स्मार्टफोन को एक ही वेरिएंट में पेश किया जा सकता है। शाओमी के इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया है। इस फोन का प्राइमरी कैमरा 50MP Samsung GN1s सेंसर का है।

लेटेस्ट वीडियो : कैसा है लेटेस्ट OnePlus Nord 2

Source – Sparrows News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here