Xiaomi Mi 12 Ultra होगा क्वालकॉम के Snapdragon 8 Gen 1+ प्रोसेसर के साथ लॉन्च होने वाला पहला स्मार्टफोन, जानें क्या होंगी खूबियां

Xiaomi ने ऐलान किया है कि वह अपने फ्लैगशिप 12 सीरीज के तीन स्मार्टफोन जल्द ही ग्लोबल मार्केट में जल्द लॉन्च करेगा। हालाँकि कंपनी अपने पिछले साल के फ़्लैगशिप स्मार्टफ़ोन का सक्सेसर फ़िलहाल लॉन्च नहीं करेगी। कंपनी ने पिछले साल Xiaomi Mi 11 Ultra स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। लेकिन फिलहाल कंपनी ने Mi 12 Ultra स्मार्टफोन के लॉन्च को लेकर कुछ भी नहीं कहा है।

एक नई रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि Mi 12 Ultra स्मार्टफोन को इस साल दूसरे क्वार्टर में लॉन्च किया जा सकता है। शाओमी के अपकमिंग स्मार्टफोन के बारे में बताया जा रहा है कि यह क्वालकॉम के Snapdragon 8 Gen 1+ SoC के साथ पेश किया जा सकता है। यहां हम आपको Mi 12 Ultra स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स के बारे में डिटेल में बता रहे हैं।

Xiaomi Mi 12 Ultra स्मार्टफोन जून 2022 में हो सकता है लॉन्च

पॉपुलर टिपस्टर Digital Chat Station ने वीबो पर दावा किया है कि Mi 12 Ultra स्मार्टफो को 2K कर्व डिस्प्ले के साथ पेश किया जा सकता है। इस फोन में सिंगल फ्रंट कैमरा के साथ पेश किया जाएगा जो कि पंच होल कटआउट में दिया जाएगा। इस फोन में सैमसंग का AMOLED पैनल दिया जाएगा जो कि हाई रिफ्रेश रेट और LTPO 2.0 सपोर्ट करेगा।

डिजाइन की बात करें तो यह शाओमी के पिछले स्मार्टफोन्स की तरह ही होगा। फोन में बड़ा सर्कूलर कैमरा मॉड्यूल दिया जाएगा। इसके साथ ही फोन एज टू एज स्क्रीन मिलेगा। इसके साथ ही फोन में बड़ा कैमरा मॉड्यूल दिए जाने की उम्मीद है।

अपकमिंग Mi 12 Ultra स्मार्टफोन में चार रियर कैमरा सेंसर दिए जाएंगे। इनमें से एक कैमरा सेंसर टेलीफोटो लेंस होगा। शाओमी के इस पोन में अल्ट्रावाइड सेकेंडरी कैमरा, सुपर टेलीफोटो और 5X जूम लेंस दिया जाएगा। Xiaomi के इस फोन के कैमरा को लेकर बताया जा रहा है कि यह DXO बेंचमार्क में टॉप कर सकता है। यह भी पढ़ें : Tecno का सबसे प्रीमियम स्मार्टफोन Phantom X भारत में जल्द होगा लॉन्च, खूबियां ऐसी की रह जाएंगे दंग

Xiaomi Mi 12 Ultra कंपनी का पहला स्मार्टफोन जिसे Leica की पार्टनर्शिप के साथ पेश किया जाएगा। यह OnePlus की Hasselblad के साथ हुई पार्टनर्शिप जैसा ही है। रिपोर्ट्स की माने तो शाओमी का अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन 120W फास्ट चार्जिंग और 4,900mAh की बैटरी के साथ आता है। शाओमी के इस फोन को तीन वेरिएंट्स – ग्लास, क्रेमिक और वेगन लेदर में लॉन्च किया जा सकता है। यह भी पढ़ें : Xiaomi MIX 5 स्मार्टफोन नहीं होगा लॉन्च, कंपनी का पूरा फोकस Xiaomi MIX FOLD 2 पर, जानें क्या होगा इसमें सबसे खास

लेटेस्ट वीडियो : कैसा है Asus 8z स्मार्टफोन