शाओमी ला रहा है 6जीबी रैम और 128जीबी मैमोरी वाला फोन जिसमें होगी बेज़ल-लेस डिसप्ले

Join Us icon
Xiaomi Redmi 4A 5A 6A 236 lakhs units sold 7a to launch in india manu kumar jain tweet

भारत में शाओमी रेडमी 4 ने सफलता के सारे रिकार्ड तोड़ते हुए महज़ 30 दिनों में 10 लाख से ज्यादा हैंडसेट बेचने का कीर्तिमान स्थापित किया है। वहीं अब शाओमी के एक और नए स्मार्टफोन एक्स1 को लेकर जानकारी सामनें आई है। चीनी नेटवर्किंग साइट ने खबर लीक करते हुए कहा है कि शाओमी का यह फोन बेज़ल लेस डिसप्ले के साथ लॉन्च किया जाएगा।

एक्सक्लूसिव: लाइफ ब्रांड में लॉन्च होगा जियो का 4जी फीचर फोन, कीमत होगी 2,369 रुपये

वेईबो प्लेटफार्म के जरिये एक टिप्सटर ने शाओमी के नए स्मार्टफोन की जानकारी लीक करते हुए दावा किया है कि यह कंपनी का आगामी फोन एक्स1 होगा। इस लीक में यह भी कहा गया है कि शाओमी अपने रेडमी प्रो 2 को लॉन्च करते हुए एक्स1 को ही मार्केट में उतारेगी।

xiaomi-x1

वेईबो के अनुसार शाओमी एक्स1 के दो मॉडल पेश किए जाएगे जिनमें से एक रेगुलर डिसप्ले वाला होगा तथा दूसरे में बेज़ल लेस स्क्रीन देखने को मिल सकती है। इस फोन की स्पेसिफिकेशन्स पर नज़र डाले तो इसमें 2160×1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 5.5-इंच की स्क्रीन देखने को मिल सकती है तथा यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट पर प्रोसेस करेगा।

शाओमी मी मैक्स 2 इस महीने भारत में होगा लॉन्च, आॅफलाइन में भी मिलेगा यह फोन

शाओमी के इस फोन के सोनी आईएमएक्स362 वाले दो रियर कैमरे सेंसर होंगे तथा बैक पैनल पर ही फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिल सकता है। लीक में कहा गया है कि शाओमी एक्स1 के दोनों मॉडल के दो वेरिएंट होंगे। रेगुलर डिसप्ले वाले मॉडल में 4जीबी/64जीबी मैमोरी वाले की कीमत तकरीबन 19,000 रुपये त​था 6जीबी/128जीबी वेरिएंट की तकरीबन 23,900 रुपये होगी। वहीं बेज़ल लेस मॉडल के 6जीबी/64जीबी वेरिएंट को 21,900 रुपये तथा 6जीबी/128जीबी वेरिएंट को तकरीबन 26,699 रुपये पर पेश किया जा सकता है।