Xiaomi ने पेश की 64-मेगापिक्सल वाली फोटो, 4 सेंसर के साथ आएगा यह अनूठा फोन, Realme छूटेगा पीछे

Join Us icon
xiaomi 64mp camera phone quad rear sensor weibo tease

Xiaomi ने कल ही दुनिया के सामने पहली बार अपने 64-मेगापिक्सल कैमरे वाले स्मार्टफोन से खींची फोटो को शेयर किया था। इस फोटो को शेयर करने के साथ ही शाओमी ने एक बार फिर जता दिया कि कंपनी इस तकनीक पर बेहद तेजी से काम कर रही है और जल्द से जल्द 64-मेगापिक्सल कैमरे से लैस स्मार्टफोन को टेक मंच पर पेश कर देगा। फोन से खींची फोटो शेयर करने के बाद आज Xiaomi ने इस स्मार्टफोन के जुड़ी और भी अहम जानकारी से पर्दा उठा दिया है।

Xiaomi ने चीनी माइक्रोब्लागिंग साइट वेईबो के जरिये 64-मेगापिक्सल कैमरे वाले स्मार्टफोन से जुड़ी खास जानकारियां दी है। इस पोस्ट में शाओमी ने एक फोटो को भी शेयर किया है जिसमें 6400 के साथ ही ‘OOOO’ भी लिखा है। फोटो को देखकर माना जा रहा है कि 64-मेगापिक्सल कैमरे वाले इस स्मार्टफोन में क्वॉड ​रियर कैमरा सेटअप यानि 4 रियर कैमरा सेंसर देखने को मिलेंगे।

xiaomi 64mp camera phone quad rear sensor weibo tease

इस आगामी स्मार्टफोन में 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा सेंसर दिया जा सकता है। वेईबो पोस्ट में बताया गया है कि Xiaomi का यह आने वाला स्मार्टफोन 9248 x 6936 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली फोटो खींचने में सक्षम होगा। पोस्ट के अनुसार 64-मेगापिक्सल कैमरे वाले इस स्मार्टफोन से खींची गई एक फोटो का साईज़ 20MB के करीब हो सकता है। फोन के खींची गई फोटो अल्ट्रा हाई रेज्ल्यूशन वाली होगी जो किसी 8K टीवी से भी ज्यादा ​उन्नत होगी।

Realme भी कर चुका है पेश

Realme भी 64-मेगापिक्सल कैमरे वाले फोन की फोटो को शेयर कर चुका है। फोटो में इस फोन के बैक पैनल पर चार कैमरा सेंसर्स दिए गए हैं। फोन के बैक पैनल पर बाईं ओर वर्टिकल शेप में एक रेक्टैंगगल रिंग स्थित हैं और इसी रिंग में ये चारों कैमरा सेंसर कतार में लगाए गए हैं। सबसे उपर वाले कैमरा सेंसर को गोल्ड कलर रिंग के अंदर रखा गया है। इस पहले कैमरा सेंसर के नीचे 64MP लिखा गया है। Realme फोन के इस कैमरा सेटअप के दाईं ओर फ्लैश लाईट मौजूद है। गौरतलब है कि यह कैमरा सेटअप AI फीचर्स से भी लैस है।

xiaomi 64mp camera phone quad rear sensor weibo tease

Realme CEO माधव सेठ ने इस फोन के खींची गई फोटो को लेकर बताया था कि Realme दुनिया के पहले 64-मेगापिक्सल कैमरे वाले फोन पर काम कर रही है। यह स्मार्टफोन 1/1.72” sensor और mega 1.6µm pixel वाला 64MP GW1 सपोर्ट करेगा। Realme ने बताया था कि इस फोन से 9216 x 6912 रेज्ल्यूशन वाली अल्ट्रा-हाई पिक्सल इमेज कैप्चर की जा सकती है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here