Xiaomi 14 और Xiaomi 14 Ultra के बाद अब Xiaomi 14T Pro हो रहा तैयार, ये डिटेल्स आई सामने

Join Us icon
Xiaomi 14 Ultra camera specifications leak
Xiaomi 14 Ultra

Xiaomi 14 7 मार्च को इंडिया में लॉन्च हो रहा है। ग्लोबल मार्केट में इसी सीरीज़ का Xiaomi 14 Ultra स्मार्टफोन भी आ चुका है लेकिन फिलहाल इसे भारत में नहीं लाया जा रहा है। इन दोनों के अलावा अब एक और मोबाइल इसी सीरीज में जुड़ने जा रहा है। यह फोन Xiaomi 14T Pro होगा जिसे IMEI database पर स्पॉट किया गया है। इंडिया में हालांकि अभी इसके लॉन्च पर भी संदेह है, लेकिन शाओमी 14टी प्रो से जुड़ी डिटेल्स आप आगे पढ़ सकते हैं।

Xiaomi 14T Pro सर्टिफिकेशन डिटेल

  • शाओमी 14टी प्रो स्मार्टफोन को आईएमईआई डाटाबेस में स्पॉट किया गया है।
  • यहां फोन के दो मॉडल सामने आए हैं जिनमें एक लोकल मॉडल तथा दूसरा ग्लोबल मॉडल बताया गया है।
  • लोकल मॉडल नंबर 2407FPN8ER है तथा ग्लोबल मॉडल नंबर 2407FPN8EG है।
  • गौरतलब है कि लिस्टिंग में मौजूद लोकल मॉडल जापान देश का है।
  • बताते चलें कि जापान वाले मॉडल नंबर के साथ ही चाइना में एक शाओमी फोन पहले ही लिस्ट हो चुका है।
  • चीन में Redmi K70 Ultra को 2407FPN8ER मॉडल नंबर के साथ पेश किया जाना है।
  • ऐसे में माना जा सकता है कि चाइना में लॉन्च होने वाला रेडमी के70 अल्ट्रा ही जापान व ग्लोबल मार्केट में Xiaomi 14T Pro नाम से लॉन्च होगा।

Xiaomi 14T Pro / Redmi K70 Ultra के स्पेसिफिकेशन्स (लीक)

डिस्प्ले : अपकमिंग शाओमी रेडमी फोन में को 6.67 इंच का OLED पैनल प्रदान किया जा सकता है। इस पर 120Hz रिफ्रेश रेट, 1.5K रिजॉल्यूशन और 4000 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक भी मिल सकती है।

परफॉर्मेंस : Xiaomi 14T Pro और Redmi K70 Ultra स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9300 चिपसेट के साथ बाजार में उतारे जा सकते हैं। वहीं ग्राफिक्स के लिए इसमें माली जी720 इम्मोर्टलिस एमपी12 जीपीयू शामिल हो सकता है। यह मोबाइल एंड्रॉयड 14 पर लॉन्च होगा।

कैमरा : यह फोन ट्रिपल रियर कैमरा पर लॉन्च हो सकता है। इसमें OIS के साथ 50MP का Sony IMX LYTIA 800 प्राइमरी, 108MP अल्ट्रा वाइड एंगल और एक टेलीफोटो लेंस लगाया जा सकता है। साथ ही, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा शामिल हो सकता है।

बैटरी : पावर बैकअप के लिए इस स्मार्टफोन में 5,000एमएएच बैटरी दिए जाने की उम्मीद है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए मोबाइल में 120वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक देखने को मिल सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here