5 कैमरे वाले Xiaomi 14 CIVI की सेल आज से होगी शुरू, जानें प्राइस, डिस्काउंट और ऑफर्स

Join Us icon

Leica lens से लैस शाओमी 14 सीवी आज 20 जून से इंडिया में सेल के लिए उपलब्ध होने वाला है। बीते दिनों फोन लॉन्च के बाद से ही टेक लवर्स इस मोबाइल की बिक्री शुरू होने का इंतजार कर रहे थे। पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स तथा एडवांस फीचर्स से लैस Xiaomi 14 CIVI का प्राइस, इसपर मिलने वाले ऑफर्स तथा सेल डिटेल के साथ ही इसके फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी आप आगे पढ़ सकते हैं।

Xiaomi 14 CIVI प्राइस और ऑफर्स

कीमत

  • 8GB RAM + 256GB Storage – ₹42,999
  • 12GB RAM + 512GB Storage – ₹47,999
    • शाओमी 14 सीवी स्मार्टफोन दो वेरिएंट्स में सेल के लिए उपलब्ध होगा। इसके 8जीबी+256जीबी मॉडल की कीमत 42,999 रुपये है तथा मोबाइल के 12जीबी+512जीबी वेरिएंट का प्राइस 47,999 रुपये है। इस फोन को क्रूज़ ब्लू (Cruise Blue), लैदर एडिशन माचा ग्रीन (Matcha Green) तथा मैट फिनिश शैडो ब्लैक (Shadow Black) कलर में खरीदा जा सकता है।

      ऑफर्स

      • 3000 रुपये का डिस्काउंट ICICI Bank Credit Card पर
      • 3000 रुपये का डिस्काउंट ICICI Bank Credit कार्ड ईएमआई ट्रांजेक्शन पर
      • 3000 रुपये का डिस्काउंट ICICI Bank Debit कार्ड ईएमआई ट्रांजेक्शन पर
      • 3000 रुपये का डिस्काउंट HDFC Credit कार्ड ईएमआई ट्रांजेक्शन पर
      • 3000 रुपये का डिस्काउंट HDFC Debit कार्ड ईएमआई ट्रांजेक्शन पर
      • 3000 रुपये का एक्सचेंज बोनस पुराना Xiaomi या Redmi फोन देने पर
      • 6 महीने के लिए 100GB Google One Cloud Storage फ्री
      • 3 महीने का Youtube Premium सब्सक्रिप्शन मुफ्त
      • 9 महीने की No Cost EMI
        • Xiaomi 14 CIVI की सेल कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के साथ ही ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर भी होगी। मी डॉट इन से परचेज करने के लिए यहां क्लिक करें त​था फ्लिपकार्ट से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें

          Xiaomi 14 CIVI की इमेज

          Xiaomi 14 CIVI की स्पेसिफिकेशन्स

          अटरेक्टिव डिस्प्ले

          यह शाओमी स्मार्टफोन 1236 x 2750 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.55 इंच की फुलएचडी+ 1.5K डिस्प्ले सपोर्ट करता है। यह Quad-Curve स्क्रीन है जो AMOLED पैनल पर बनी है तथा 120Hz रिफ्रेश रेट व 3000निट्स ब्राइटनेस पर काम करती है। इसपर कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास Victus 2 की प्रोटेक्शन भी मिलती है तथा साथ ही Dolby Vision atmos और HDR10+ का सपोर्ट भी दिया गया है।

          पावरफुल प्रोसेसिंग

          शाओमी 14 सीवी एंड्रॉयड 14 पर लॉन्च हुआ है जो हायपर ओएस पर चलता है। प्रोसेसिंग के लिए इसमें Qualcomm का Snapdragon 8s Gen 3 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। यह 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मोबाइल चिपसेट है जो 3.0गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। इस 8-कोर Kryo CPU में एक 3.0GHz Cortex-X4 कोर, चार 2.8GHz Cortex-A720 कोर तथा तीन 2.0GHz Cortex-A520 कोर शामिल हैं।

          तगड़ी रैम की ताकत

          शाओमी 14 सीवी इंडिया में दो रैम वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। फोन के बेस मॉडल में 8जीबी रैम दी गई है जो 256जीबी स्टोरेज के साथ काम करती है। वहीं दूसरा वेरिएंट 12जीबी रैम के साथ 512जीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है। यह स्मार्टफोन LPDDR5X RAM + UFS 4.0 storage तकनीक पर काम करता है।

          कमाल का कैमरा

          Xiaomi 14 Civi Leica लेंस वाला ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसमें 25mm cinematic HDR वाला 50MP Summilux lens दिया गया है जिसके साथ 2एक्स ज़ूम क्षमता वाला 50MP 50mm Portrait Telephoto लेंस तथा 15एमए व 120डिग्री एफओवी वाला 12MP ultra-wide लेंस मौजूद है।

          शाओमी 14 सीवी स्मार्टफोन के फ्रंट पैनल पर 32MP + 32MP Dual Selfie कैमरा दिया गया है। यह फ्रंट कैमरा सेटअप AI Smart टेक्नोलॉजी से लैस है जिसमें Teleprompter, 4K Ultra HD, Focus Switching, Pocket mirror और Dual Video मोड जैसे काम के फीचर्स मिलेंगे।

          बड़ी बैटरी

          शाओमी सीवी 14 स्मार्टफोन 4,700एमएएच बैटरी सपोर्ट करता। कंपनी के दावेनुसार यह बैटरी 1600 चार्ज सायकल की कैपेसिटी रखती है। यानी इतनी बार फुल चार्ज करने पर भी इसकी बैटरी हेल्थ कायम रहेगी। वहीं बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए Xiaomi 14 Civi 67W Turbo Charge टेक्नोलॉजी सपोर्ट करेगा।

          Best Competitors

          See All Competitors

          Xiaomi 14 Civi Video

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here