32+32MP सेल्फी कैमरा, स्नैपड्रैगन 8ऐस जेन 3 की पावर से लैस Xiaomi 14 Civi भारत में लॉन्च, जानें कीमत

Join Us icon
Xiaomi 14 Civi launched in India know price specifications
Highlights

  • भारतीय बाजार में पहली बार CIVI सीरीज का फोन लॉन्च हुआ है।
  • इसमें 50+50+12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेटअप मिलता है।
  • यह 4700mAh की बड़ी बैटरी और 67वॉट फास्ट चार्जिंग से लैस है।

शाओमी ने भारतीय बाजार में पहली बार अपनी CIVI सीरीज का नया स्मार्टफोन Xiaomi 14 Civi लॉन्च किया है। यह मिड बजट में धाकड़ फीचर्स के साथ इंडियन यूजर्स के लिए बढ़िया विकल्प बनेगा। फोन की टक्कर वनप्लस, सैमसंग, आईक्यू, रियलमी जैसे प्रमुख ब्रांड के फोंस से होगी। नए मोबाइल में यूजर्स को स्नैपड्रैगन 8ऐस जेन 3 चिपसेट, 32 मेगापिक्सल के दो फ्रंट कैमरा, 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, शानदार डिजाइन और कई दमदार स्पेसिफिकेशन मिलेंगे। आइए, आगे कीमत और खूबियों को विस्तार से जानते हैं।

Xiaomi 14 Civi की कीमत और उपलब्धता

  • Xiaomi 14 Civi को दो स्टोरेज ऑप्शन में बाजार में उतारा गया है। यह मोबाइल क्रूज ब्लू, Matcha ग्रीन और शैडो ब्लैक जैसे तीन कलर में लॉन्च हुआ है।
  • बेस मॉडल 8GB रैम + 256जीबी स्टोरेज वैरियंट की कीमत 42,999 रुपये है। जबकि टॉप मॉडल 12जीबी रैम +512जीबी स्टोरेज 47,999 रुपये का है।
  • लॉन्च ऑफर के तहत आईसीआईसीआई बैंक की मदद से 3,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट या 3,000 रुपये एक्सचेंज बोनस दिया जाएगा।
  • डिवाइस की सेल आने वाले 20 जून से दोपहर 12:00 बजे शुरू होगी। यूजर्स इसे कंपनी वेबसाइट, फ्लिपकार्ट और रिटेल स्टोर्स से खरीद पाएंगे।
  • फोन की प्री बुकिंग आज दोपहर 2:00 बजे से 19 जून तक चलेगी। पहले बुकिंग करने वाले ग्राहकों को कंपनी की स्मार्टवॉच (Redmi watch 3 Active) फ्री दी जाएगी।

Xiaomi 14 civi launched in india price specifications

Xiaomi 14 Civi के स्पेसिफिकेशंस

  • 6.55 इंच AMOLED डिस्प्ले
  • Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर
  • 50 मेगापिक्सल रियर कैमरा
  • 32 मेगापिक्सल डुअल सेल्फी कैमरा
  • 4700mAh बैटरी
  • 67वॉट फास्ट चार्जिंग

xiaomi 14 civi india launched price specs

डिस्प्ले: शाओमी ने इस फोन की स्क्रीन को “फ्लोटिंग क्वाड-कर्व डिस्प्ले” नाम दिया है। इस स्क्रीन के चारों तरफ कर्व है। यह देखने में स्टाइलिश लगता है। डिस्प्ले साइज की बात करें तो इसमें 6.55 इंच का AMOLED पैनल है। इस पर 1236 x 2750 पिक्सल रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास Victus 2 मिल रहा है। यही नहीं डॉल्बी विजन और HDR10+ सपोर्ट के साथ बेहतर रंग और कंट्रास्ट सहित 3000 निट्स ब्राइटनेस दी गई है।

प्रोसेसर: Xiaomi 14 Civi स्मार्टफोन में लेटेस्ट Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मौजूद है। यह गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए बहुत ही बेहतरीन है। इसके साथ T1 सिग्नल एन्हांसमेंट चिप भी दी गई है।

स्टोरेज और रैम: शाओमी 14 सीवी इंडिया में 12GB तक LPDDR5X रैम + 512GB तक इंटरनल स्टोरेज के साथ आया है।

रियर कैमरा: शाओमी 14 Civi के बैक पैनल पर तीन कैमरा सेंसर दिए गए हैं जिनमें Leica लेंस का उपयोग हुआ है। फोन के रियर सेटअप में प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है और इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) सपोर्ट मिल रहा है। जबकि दूसरा 50 मेगापिक्सल का सेंसर 50 मिमी Leica प्रोफेशनल पोर्ट्रेट Telephoto लेंस है। वहीं, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस लगा है जो 112 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू प्रदान करता है।

फ्रंट कैमरा: Xiaomi 14 Civi को इसका सेल्फी कैमरा भी खास बनता है क्योंकि इसमें फ्रंट पैनल पर AI डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 32 मेगापिक्सल के दो लेंस हैं।

बैटरी: Xiaomi 14 Civi मोबाइल में लंबे बैकअप के लिए 4700mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। जबकि इसे तेजी से चार्ज करने के लिए शानदार 67वॉट Turbo फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है।

अन्य: Xiaomi 14 Civi में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, इन्फ्रारेड सेंसर, हाई-रेज ऑडियो, स्टीरियो स्पीकर, डॉल्बी एटमॉस, 5G SA/NSA, डुअल 4G VoLTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.4, USB टाइप-C और NFC जैसे कई फीचर्स हैं।

ओएस: ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो स्मार्टफोन लेटेस्ट एंड्रॉयड 14 आधारित शाओमी हाइपरओएस के साथ मिलकर काम करता है।



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here