Xiaomi 13T Pro की लाइव इमेज लॉन्च से पहले आई सामने, जानें डिटेल

Join Us icon
Design renders of Xiaomi 13T Pro
Highlights

  • Xiaomi 13T Pro में Leica कैमरा लेंस मिल सकता है।
  • इसमें 16जीबी रैम+1टीबी स्टोरेज दिया जा सकता है।
  • यह फोन Dimensity 9200+ प्रोसेसर वाला हो सकता है। 

शाओमी की 13T फ्लैगशिप सीरीज अगले महीने पेश की जा सकती है। इसमें Xiaomi 13T और Xiaomi 13T Pro स्मार्टफोन आ सकते हैं। हालांकि फिलहाल असल लॉन्च डेट नहीं मिली है, लेकिन इससे पहले NCC सर्टिफिकेशन पर डिवाइस की लाइव इमेज सामने आई है। इसके साथ ही प्रमुख स्पेसिफिकेशंस की जानकारी भी दी गई है। आइए, आगे देखते हैं यह मोबाइल कैसा है।

Xiaomi 13T Pro एनसीसी सर्टिफिकेशन

डिवाइस की एसीसी लिस्टिंग में स्मार्टफोन की इमेज, स्टोरेज ऑप्शन और चार्जिंग पोर्ट की डिटेल सामने आई है।

  • लिस्टिंग में फोन को वाइट और ब्लैक जैसे तो कलर ऑप्शन में देखा गया है।
  • आप इमेज स्लाइड में देख सकते हैं कि डिवाइस में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।
  • कैमरा की खास बात यह है कि इसमें Leica कैमरा लेंस का उपयोग नजर आ रहा है।
  • बैक पैनल पर स्क्वायर शेप का एक बड़ा कैमरा माड्यूल है, जिसमें दो सर्कुलर कैमरा कट आउट और एक एलइडी फ्लैश लगा है।
  • फोन के नीचे की तरफ देखा जाए तो स्पीकर ग्रिल, चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप सपोर्ट नजर आता है। इसके साथ ही सिम कार्ड स्लॉट भी नीचे ही दिया गया है।
  • स्टोरेज ऑप्शन की बात करें तो डिवाइस 12जीबी रैम+512जीबी स्टोरेज और 16जीबी रैम+1टीबी स्टोरेज के साथ देखा गया है।

Xiaomi 13T Pro के स्पेसिफिकेशंस (लीक)

6.67″ AMOLED screen
MediaTek Dimensity 9200+
16GB RAM + 1TB Storage
Triple Rear Camera
5,000mAh battery

डिस्प्ले: Xiaomi 13T Pro में 6.67 इंच का क्रिस्टलरेस AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। इस पर 144Hz रिफ्रेश रेट और 2712 x 1220 का रिजॉल्यूशन मिलने की उम्मीद है।
प्रोसेसर: डिवाइस को पावर देने के लिए इसमें MediaTek Dimensity 9200+ प्रोसेसर लगाया जा सकता है।
स्टोरेज: स्टोरेज की बात करें तो Xiaomi 13T Pro 12GB रैम+512GB स्टोरेज और 16GB रैम+1TB स्टोरेज विकल्प में आ सकता है।
कैमरा: Xiaomi 13T Pro में Leica लेंस वाले ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ पेश किया जा सकता है। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा मिल सकता है।
बैटरी: बैटरी के मामले में Xiaomi 13T Pro में 120W फास्ट चार्जिंग दी जा सकती है। इसके साथ 5,000mAh बैटरी का सपोर्ट मिल सकता है।
OS: Xiaomi 13T Pro डिवाइस एंड्राइड 13 आधारित MIUI 14 पर बेस्ड हो सकता सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here