1 सितंबर को Xiaomi 13T Pro हो सकता है ग्लोबल लॉन्च, देखें कीमत और स्पेसिफिकेशंस की डिटेल

Join Us icon
Highlights

  • Xiaomi 13T Pro यूरोप में 1 सितंबर को लॉन्च किया जा सकता है।
  • इसमें MediaTek Dimensity 9200+ प्रोसेसर हो सकता है।
  • 16GB तक रैम+ 1TB तक इंटरनल स्टोरेज मिलने की उम्मीद है।

मोबाइल निर्माता शाओमी की 13T फ्लैगशिप सीरीज पिछले कई दिनों से लीक में सामने आ रही है। वहीं, अब इसके एक मॉडल Xiaomi 13T Pro की ग्लोबल लॉन्च डेट का खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि डिवाइस आने वाले 1 सितंबर को लॉन्च किया जा सकता है। आइए, आगे मोबाइल से जुड़ी अन्य डिटेल विस्तार से जानते हैं।

Xiaomi 13T Pro ग्लोबल लॉन्च डेट (लीक)

Xiaomi 13T Pro फ्लैगशिप डिवाइस को लेकर टेक साइट 4gnews ने डिटेल शेयर की है।

  • बताया गया है कि Xiaomi 13T सीरीज का Pro मॉडल ग्लोबल तौर पर यूरोप में 1 सितंबर को लॉन्च किया जा सकता है।
  • यह भी कहा जा रहा है कि कंपनी इसे Redmi K60 Ultra के रीब्रांड वर्जन के रूप में ग्लोबली लॉन्च करेगी।
  • हालांकि फिलहाल शाओमी की ओर से कोई ऐलान नहीं हुआ है, जिसके चलते देखना होगा कि यह लीक कितना सही साबित होता है।

Xiaomi 13T Pro कीमत (लीक)

हाल ही में एक अमेज़न रिटेलर ने गलती से Xiaomi 13T Pro की कीमत और उपलब्धता की डिटेल शेयर कर दी थी। बताया गया था कि डिवाइस 12GB रैम +512GB स्टोरेज के साथ £799 यानी लगभग 84,272 रुपये में लॉन्च होगा। कलर ऑप्शन की बात करें तो फोन मीडो ग्रीन कलर में सामने आया था।

Xiaomi 13T Pro के स्पेसिफिकेशंस (लीक)

  • MediaTek Dimensity 9200+
  • 16GB RAM +  1TB Storage
  • Triple Rear Camera
  • 5,000mAh battery
  • 6.67″ AMOLED screen

डिस्प्ले: लीक के मुताबिक Xiaomi 13T Pro में 6.67 इंच का क्रिस्टलरेस AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। इस पर 144Hz रिफ्रेश रेट और हाई रिजॉल्यूशन की पेशकश की जा सकती है।
प्रोसेसर: मोबाइल फोन में MediaTek Dimensity 9200+ प्रोसेसर मिलने की उम्मीद है।
स्टोरेज: स्टोरेज के मामले में फोन के लिए तीन स्टोरेज ऑप्शन आ सकते हैं। जिसमें 12GB+256GB, 12GB+512GB और 16GB+1TB स्टोरेज ऑप्शन शामिल हो सकते हैं।
कैमरा: इस प्रो वर्जन में शानदार Leica लेंस वाला ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है। हालांकि अन्य कैमरा डिटेल अभी नहीं मिली है।
बैटरी: बैटरी के मामले में Xiaomi 13T Pro में 120W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी दी जा सकती है।
OS: यह डिवाइस एंड्राइड 13 आधारित MIUI 14 पर रन कर सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here