Xiaomi 13T एफसीसी साइट पर हुआ लिस्ट, इन स्पेसिफिकेशंस के साथ हो सकता है लॉन्च

Highlights

प्रीमियम स्मार्टफोन Xiaomi 13T और Xiaomi 13T Pro जल्द ही लॉन्च किए जा सकते हैं। इन दोनों को लेकर आए दिन नए लीक सामने आ रहे हैं। वहीं, अब 13T मोबाइल को एफसीसी सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है। यह भी बताया जा रहा है कि यह फोन आने वाले सितंबर के महीने में लॉन्च हो सकते हैं। आइए, आगे लिस्टिंग, लॉन्च टाइमलाइन, संभावित स्पेसिफिकेशंस और कीमत के बारे में डिटेल जानते हैं।

Xiaomi 13T एफसीसी लिस्टिंग

FCC लिस्टिंग के अनुसार Xiaomi 13T मॉडल नंबर 2306EPN60G के साथ सामने आया है।

Xiaomi 13T लॉन्च टाइम और कीमत (लीक)

लीक के अनुसार Xiaomi 13T फोन सबसे पहले ग्लोबल लॉन्च होगा। इस डिवाइस के सितंबर के पहले हफ्ते में लॉन्च होने की उम्मीद है। जिसके बाद इसे भारत में लाया जा सकता है। कीमत की बात करें तो Xiaomi 13T की कीमत £599 यानी करीब 62,000 रुपये हो सकती है। कलर ऑप्शन की बात करें तो फोन ब्लैक और अन्य ऑप्शन में आ सकता है।

Xiaomi 13T के स्पेसिफिकेशंस (संभावित)