Xiaomi 13T एफसीसी साइट पर हुआ लिस्ट, इन स्पेसिफिकेशंस के साथ हो सकता है लॉन्च

Join Us icon
Xiaomi 13T listed on FCC may launch with these specifications
Highlights

  • Xiaomi 13T और Xiaomi 13T Pro जल्द लॉन्च हो सकते हैं।
  • 13T मोबाइल एफसीसी सर्टिफिकेशन पर देखा गया है।
  • इसमें 12GB रैम +256GB इंटरनल स्टोरेज मिल सकता है।

प्रीमियम स्मार्टफोन Xiaomi 13T और Xiaomi 13T Pro जल्द ही लॉन्च किए जा सकते हैं। इन दोनों को लेकर आए दिन नए लीक सामने आ रहे हैं। वहीं, अब 13T मोबाइल को एफसीसी सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है। यह भी बताया जा रहा है कि यह फोन आने वाले सितंबर के महीने में लॉन्च हो सकते हैं। आइए, आगे लिस्टिंग, लॉन्च टाइमलाइन, संभावित स्पेसिफिकेशंस और कीमत के बारे में डिटेल जानते हैं।

Xiaomi 13T एफसीसी लिस्टिंग

FCC लिस्टिंग के अनुसार Xiaomi 13T मॉडल नंबर 2306EPN60G के साथ सामने आया है।

  • डिटेल में यह भी पता चला है कि डिवाइस दो स्टोरेज ऑप्शन में आएगा।
  • बेस मॉडल 8GB रैम +256GB इंटरनल स्टोरेज वाला होगा। वहीं, टॉप मॉडल में 12GB रैम +256GB इंटरनल स्टोरेज मिल सकता है।
  • सर्टिफिकेशन में फोन के सॉफ्टवेयर की डिटेल भी है। बताया गया है कि यह फोन MIUI 14 पर रन करेगा।
  • इसके अलावा FCC सर्टिफिकेशन में अन्य कोई डिटेल नहीं मिली है।

Xiaomi 13T लॉन्च टाइम और कीमत (लीक)

लीक के अनुसार Xiaomi 13T फोन सबसे पहले ग्लोबल लॉन्च होगा। इस डिवाइस के सितंबर के पहले हफ्ते में लॉन्च होने की उम्मीद है। जिसके बाद इसे भारत में लाया जा सकता है। कीमत की बात करें तो Xiaomi 13T की कीमत £599 यानी करीब 62,000 रुपये हो सकती है। कलर ऑप्शन की बात करें तो फोन ब्लैक और अन्य ऑप्शन में आ सकता है।

Xiaomi 13T के स्पेसिफिकेशंस (संभावित)

  • डिस्प्ले: लीक के अनुसार Xiaomi 13T में क्रिस्टलरेस AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है। हालांकि डिस्प्ले साइज का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन इस डिस्प्ले पर 144hz रिफ्रेश रेट और हाई रिजॉल्यूशन की पेशकश की जाएगी।
  • प्रोसेसर: फोन के प्रोसेसर की बात करें तो डिवाइस में 4 नैनोमीटर प्रोसेस पर बेस्ड चिपसेट मिलने की उम्मीद है।
  • स्टोरेज: स्टोरेज के मामले में लिस्टिंग में बताया गया है कि डिवाइस 12GB तक रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ आ सकता है।
  • कैमरा: कैमरा फीचर्स की बात करें तो डिवाइस में Leica कैमरा मिलने की बात सामने आई है। यह कैमरा Xiaomi 13 में भी दिया गया था।
  • बैटरी: बैटरी की बात करें तो स्मार्टफोन में 67 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh बैटरी दी जा सकती है।
  • OS: ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो डिवाइस लेटेस्ट एंड्राइड 13 आधारित MIUI 14 पर रन कर सकता है, यह डिटेल भी लिस्टिंग में दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here