Xiaomi 13T और Xiaomi 13T Pro हुए लॉन्च, ताकतवर स्पेसिफिकेशन्स और एडवांस फीचर्स से हैं भरपूर

Join Us icon

Xiaomi 13T और Xiaomi 13T Pro स्मार्टफोन आज ग्लोबली लॉन्च हो गए हैं। कंपनी की ओर से ये दोनों मोबाइल फोन जर्मनी में उतारे गए हैं जो आने वाले समय में भारत में भी एंट्री ले सकते हैं। स्टाइलिश लुक और शानदार स्पेसिफिकेशन्स से लैस इन शाओमी स्मार्टफोंस के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स व प्राइस से जुड़ी डिटेल्स आप आगे पढ़ सकते हैं।

Xiaomi 13T और Xiaomi 13T Pro: प्राइस

Xiaomi 13T 5जी फोन दो वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है। बेस मॉडल जहां 8जीबी रैम के साथ 256जीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है वहीं बड़े वेरिएंट में 12जीबी जीबी के साथ 256जीबी स्टोरेज दी गई है। इस फोन की कीमत €649 से शुरू होती है जो भारतीय करंसी अनुसार 57,500 रुपये के करीब है। फोन को ग्लास पैनल वाले Meadow Green और Black कलर मॉडल में तथा लैदर बैक वाले Alpine Blue कलर में खरीदा जा सकेगा।

Xiaomi 13T Pro के दो रैम मॉडल लाए गए हैं जिनमें 12जीबी रैम और 16जीबी रैम शामिल हैं। वहीं यह मोबाइल फोन 256जीबी, 512जीबी तथा 1टीबी स्टोरेज वेरिएंट में सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इस स्मार्टफोन का शुरूआती रेट €799 यानी 70,500 रुपये के करीब है। जर्मनी में शाओमी 13टी प्रो स्मार्टफोन Green, Black और Vegan Leather Blue कलर में सेल के लिए उपलब्ध होगा।

Xiaomi 13T और Xiaomi 13T Pro: कैमरा

  • Rear Camera: 50MP + 50MP + 12MP
  • Front Camera: 20MP Sony IMX596

शाओमी 13टी 5जी फोन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एफ/1.9 अपर्चर वाला 50MP Sony IMX707 प्राइमरी सेंसर दिया गया है जिसके साथ 50 मेगापिक्सल टेलीफोटो सेंसर और 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस भी मौजूद है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें एफ/2.2 अपर्चर वाला 20 मेगापिक्सल सोनी आइएमएक्स596 लेंस मौजूद है।

शाओमी 13टी प्रो के बैक पैनल पर भी तीन कैमरा सेंसर दिए गए हैं। यह स्मार्टफोन एफ/1.9 अपर्चर वाले 50MP Sony IMX707 प्राइमरी सेंसर के साथ 50MP OmniVision OV50D टेलीफोटो सेंसर तथा 12MP Omnivision OV13B अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस सपोर्ट करता है। वहीं फ्रंट पैनल पर एफ/2.2 अपर्चर वाला 20MP Sony IMX596 सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Xiaomi 13T और Xiaomi 13T Pro: स्पेसिफिकेशन्स

स्पेसिफिकेशन Xiaomi 13T Xiaomi 13T Pro
स्क्रीन 6.67″ 1.5K AMOLED 144Hz Display 6.67″ 1.5K AMOLED CrystalRes 144Hz Display
प्रोसेसर MediaTek Dimensity 8200 Ultra MediaTek Dimensity 9200 Ultra
रैम वेरिएंट 8GB RAM, 12GB RAM (LPDDR5) 12GB RAM, 16GB RAM (LPDDR5X)
स्टोरेज वेरिएंट 256GB (UFS 3.1) 256GB, 512GB, 1TB (UFS 4.0)
चार्जिंग 67W Fast Charging 120W Xiaomi Smart HyperCharge
बैटरी 5,000mAh Battery 5,000mAh Battery

स्क्रीन : दोनों शाओमी फोन 2712 x 1220 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.67 इंच की 1.5के एमोलेड डिस्प्ले सपोर्ट करते हैं। इस स्क्रीन पर 144हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट तथा 2600निट्स ब्राइटनेस भी मिल जाती है। 13टी प्रो मॉडल में क्रिस्टलरेज़ पैनल पर इस्तेमाल किया गया है। दोनों ही फोंस को इन-डिस्प्ले​ फिंगरप्रिंट सेंसर टेक्नोलॉजी से लैस किया गया है।

प्रोसेसिंग : Xiaomi 13T 5जी फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 अल्ट्रा चिपसेट दिया गया है तथा Xiaomi 13T Pro मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9200 अल्ट्रा चिपसेट पर लॉन्च हुआ है। ग्राफिक्स के लिए वनिला मॉडल में माली-जी610 जीपीयू तथा प्रो मॉडल में एआरएम-जी715 जीपीयू दिया गया है।

बैटरी : शाओमी 13टी 5जी फोन 67वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है तथा शाओमी 13टी प्रो में 120वॉट फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी दी गई है। कंपनी का दावा है कि बेस मॉडल 42 मिनट में तथा प्रो मॉडल सिर्फ 19 मिनट में 0 से 100% तक चार्ज हो सकता है। ये दोनों ही मोबाइल फोन 5,000एमएएच बैटरी पर लॉन्च किए गए हैं।

Xiaomi 13T और Xiaomi 13T Pro: फीचर्स

  • शाओमी 13टी तथा 13टी प्रो दोनों मोबाइल फोन आईपी रेटिंग के साथ आते हैं तो इन्हें वॉटरप्रूफ बनाती है।
  • शाओमी फोंस में आईआर ब्लास्टर भी मिलता है।
  • कनेेक्टिविटी के तौर पर ये स्मार्टफोन Bluetooth 5.4 और Wi-Fi 5.0GHz के साथ NFC भी सपोर्ट करते हैं।
  • इन दोनों शाओमी स्मार्टफोंस में डुअल स्पीकर्स दिए गए हैं जो डॉल्बी एटमॉस ऑडियो सपोर्ट करते हैं।
  • इन शाओमी फोंस की थिकनेस 8.49एमएम है। बेस मॉडल का वजन 193ग्राम तथा प्रो मॉडल का वजन 206ग्राम है।
  • ये xiaomi surge battery management system से लैस हैं जो फोन बैटरी की हेल्थ बनाए रखने के साथ ही डिवाइस को हिट व ओवरचार्ज जैसी समस्यओं से भी बचाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here