आ रहे हैं Xiaomi 13 5G और Xiaomi 13 Pro, इस दिन लॉन्च होंगे ये शानदार स्मार्टफोन

Join Us icon
Xiaomi 13 series launch rescheduled for December 11

Xiaomi 13 series 11​ दिसंबर को लॉन्च होने जा रही है। पहले यह स्मार्टफोन सीरीज़ 1 दिसंबर को मार्केट में आनी थी लेकिन चीन के पूर्व प्रधानमंत्री Jiang Zemin का निधन हो जाने के चलते शाओमी 13 सीरीज़ का लॉन्च टाल दिया गया। वहीं अब कंपनी ने इस पावरफुल सीरीज़ की नई लॉन्च डेट अनाउंस कर दी है। Xiaomi 13 5G और Xiaomi 13 Pro 5G 11 दिसंबर को लॉन्च होंगे। वहीं उम्मीद है कि शाओमी 13 सीरीज़ के साथ MIUI 14 और Xiaomi Watch S2 और Xiaomi Buds 4 TWS earbuds भी बाजार में उतारे जा सकते हैं।

Xiaomi 13 series Launch

शाओमी कंपनी ने ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दी है कि कंपनी आने वाली 11 दिसंबर को अपनी नई शाओमी 13 सीरीज़ पेश करने जा रही है। इस दिन यह स्मार्टफोन सीरीज़ चीन में लॉन्च होगी जो बाद में अन्य बाजारों में एंट्री लेगी। कंपनी ने हालांकि सीरीज़ में शामिल होने वाले स्मार्टफोंस के नाम से पर्दा नहीं उठाया है लेकिन उम्मीद है कि 11 दिसंबर को Xiaomi 13 5G और Xiaomi 13 Pro स्मार्टफोन लॉन्च होंगे। Xiaomi 13 series Launch Event 11 दिसंबर की शाम 7 बजे होगा जो भारतीय समयानुसार 4 बजकर 30 मिनट पर होगा।

Xiaomi 13 series launch rescheduled for December 11

Xiaomi 13 5G और Xiaomi 13 Pro में कैसी होगी स्पेसिफिकेशन्स?

शाओमी 13 5जी फोन और शाओमी 13 प्रो को लेकर बताया गया है कि ये दोनों स्मार्टफोन क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट पर लॉन्च किए जाएंगे। गौरतलब है कि यह प्रोसेसर 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स बना होगा जो हैवी प्रोसेसिंग को भी बड़ी आसानी से हैंडल कर पाएगा। साथ ही इन दोनों स्मार्टफोंस में लेटेस्ट एंड्रॉयड 13 ओएस तथा साथ ही कंपनी की बिल्कुल नया मीयूआई 14 भी दिया जा सकता है। बता दें कि मीयूआई 14 भी इन दोनों स्मार्टफोंस के साथ इसी लॉन्च ईवेंट में पेश किया जा सकता है।

Xiaomi 13 series launch rescheduled for December 11

अन्य फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स पर नज़र डालें तो सामने आए लीक्स के अनुसार Xiaomi 13 5G में जहां 6.2-इंच की एमोलेड डिस्प्ले दी जा सकती है वहीं Xiaomi 13 Pro स्मार्टफोन को 6.7-इंच की एलटीपीओ ई6 एमोलेड डिस्प्ले पर लॉन्च किया जा सकता है। ये दोनों मोबाइल फोन पंच-होल डिस्प्ले पर लॉन्च किए जा सकते हैं जो 2के रेज्ल्यूशन सपोर्ट करेंगे तथा 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करेंगे।

Xiaomi 13 series launch rescheduled for December 11

फोटोग्राफी के लिए Xiaomi 13 Pro में 50MP Sony IMX989 प्राइमरी सेंसर के साथ 50MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और एक टेलीफोट लेंस दिया जा सकता है। वहीं Xiaomi 13 5G फोन को 50MP Sony IMX800 रियर कैमरा सेंसर के साथ लॉन्च किया जा सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए शाओमी 13 5जी फोन और शाओमी 13 प्रो 5जी फोन दोनों में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।

Xiaomi 13 series launch rescheduled for December 11

Xiaomi 13 5G और Xiaomi 13 Pro फोन पावर बैकअप के लिए मामले में भी दमदार साबित हो सकते हैं। सामने आई डिटेल्स के अनुसार इन दोनों स्मार्टफोंस में 120वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक दी जा सकती है। शाओमी 13 5जी में जहां 4,700एमएएच बैटरी दिए जाने की बात कही गई है वहीं शाओमी 13 प्रो को 4,800एमएएच बैटरी के साथ लॉन्च किया जा सकता है। यह दोनों स्मार्टफोन आईपी68 रेटिड हो सकते हैं जिससे ये वॉटरप्रूफ और डस्टप्रूफ बन जाएंगे।

Xiaomi 13 Pro Video

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here