1 महीने में ब्लॉक हुए 1.84 लाख इंडियन ‘एक्स’ अकाउंट्स, आप मत करना ये गलती

Join Us icon

ऑनलाइन सोशल मीडिया में किसी तरह का गलत कंटेट ना चले, इसके लिए भारत सरकार लगातार प्रयास कर रही है। Meta व X (twitter) जैसी बड़ी कं​पनियां भी भारतीय आईटी नियमों का पालन करते हुए सख्त रवैया अपना रही है। इस कड़ी में Elon Musk के स्वामित्व वाली X Corp ने बीते 1 महीने में अपने सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म एक्स ने 1,84,241 अकाउंट्स को ब्लॉक किया है।

हर महीने ब्लॉक हो रहे लाखों अकाउंट्स

एलन मस्क द्वारा संचालित एक्स कॉर्प ने 26 मार्च से 25 अप्रैल के बीच भारत में 1,84,241 अकाउंट्स को बैन किया है। यह कदम कंपनी ने आईटी नियम, 2021 के तहत उठाया है। रिपोर्ट के अनुसार बंद हुए एक्स अकाउंट्स में अधिकतर बाल यौन शोषण और गैर-सहमति नग्नता को बढ़ावा देने वाले थे। वहीं इसमें आतंकवाद को बढ़ावा देने के आरोपी अकाउंट भी शामिल थे जिन्हें पूर्णत बंद कर दिया गया है। बताते चलें कि इससे पहले 26 फरवरी से 25 मार्च के दौरान भारत में 2.13 लाख अकाउंट्स को बैन किया गया था।

elon musk fired more than 90 percent twitter employees in india

सोशल मीडिया पर न डालें ऐसा कंटेंट:

एक्स के नियमानुसार hateful conduct, abuse/harassment, promoting terrorism या sensitive adult content जैसी पोस्ट वैध हैं।

1) किसी अन्य व्यक्ति द्वारा पब्लिश किए गए उपरोक्त कंटेंट को रिट्वीट न करें।

2) कोई ऐसी मीडिया फाइल (फोटा व वीडियो) पब्लिश न करें जो नग्नता को बढ़ावा देती है।

3) डीप फेक या मॉर्फ फोटो को एक्स प्लेटफॉर्म पर शेयर न करें।

4) किसी भी तरह की संवेदनशील वयस्क सामग्री का प्रसार करना भी वर्जित है।

5) बाल यौन शोषण से जुड़ा कोई भी कंटेंट सोशल मीडिया पर फैलता कानूनी व सामाजिक अपराध है।

6) किसी शख्स की इजाज़त के बिना उसकी तस्वीर का इस्तेमाल करना उनकी निजता का हनन है।

7) धार्मिक भावनओं को आहत पहुंचाने वाले शब्द या संदेश न लिखें।

8) घृणित आचरण को दर्शाती पोस्ट भी आईटी नियमों के अनुसार अनुचित है।

9) देश की संप्रभुता व अखंडता के खिलाफ लिखा गया कंटेंट दंडनीय अपराध है।

10) अराजकता तथा आतंकवाद को बढ़ावा देने वाली पोस्ट भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर न करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here