WhatsApp अपडेट कैसे करें, जानें सिंपल तरीका

Join Us icon

व्हाट्सएप (WhatsApp) बेहद लोकप्रिय मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है। मेटा नियमित रूप से व्हाट्सएप को अपडेट करते रहता है ताकि यूजर्स को नई सुविधाएं मिल सकें, बग को ठीक किया जा सके या फिर ऐप के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाया जा सके। हालांकि कई बार नए फीचर पाने के लिए ऐप को नए वर्जन के साथ अपडेट करना बहुत जरूरी हो जाता है। आइए इस आर्टिकल में विस्तार से जानते हैं कैसे एंड्रॉयड, आईओएस, वेब पर व्हाट्सएप को अपडेट कर सकते हैं (Whatsapp update kaise kare)

Whatsapp अपडेट है या नहीं ऐसे जानें

व्हाट्सएप लेटेस्ट वर्जन के साथ अपडेट है या नहीं इसे आसानी से पता लगा सकते हैं। इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करेंः

स्टेप-1: अगर आप एंड्रॉयड यूजर हैं, गूगल प्ले स्टोर पर जाएं, वहीं आईओएस यूजर हैं, तो ऐपल के ऐप स्टोर पर जाएं।


स्टेप-2: अब आपको यहां पर Whatsapp लिखकर सर्च करना है। फिर व्हाट्सएप मैसेंजर पर क्लिक करें।
स्टेप-3: यहां आमतौर पर व्हाट्सएप के नीचे आपको अनइंस्टॉल्ड या फिर ओपन का ऑप्शन दिखाई देगा। यदि आपके व्हाट्सएप के लिए कोई नया अपडेट आया है, तो फिर ओपन वाली जगह पर ‘अपडेट’ दिखाई देगा। इसका मतलब है कि व्हाट्सएप के लिए नया अपडेट आया है। इस तरह आप पता लगा सकते हैं कि व्हाट्सएप अपडेट है या नहीं।

Whatsapp अपडेट कैसे करें (Android)

यदि एंड्रॉयड डिवाइस पर व्हाट्सएप का उपयोग करते हैं, तो इसे लेटेस्ट वर्जन के साथ अपडेट करने के लिए नीचे दिए गए तरीके को आजमा सकते हैंः

स्टेप-1: सबसे पहले अपने एंड्रॉयड डिवाइस पर गूगल प्ले स्टोर को ओपन करें।
स्टेप-2: गूगल प्ले स्टोर ओपन होन के बाद यहां Whatsapp लिख कर सर्च करें।

Whatsapp update kaise kare
स्टेप-3: अब आपको व्हाट्सएप मैसेंजर दिखाई देगा, जिसपर टैप करें।
स्टेप-4: यदि आपके व्हाट्सएप में कोई नया अपडेट आया है, तो यहां पर आपको एक Update बटन दिखाई देगा।
स्टेप-5: व्हाट्सएप को लेटेस्ट वर्जन के साथ अपडेट करने के लिए आपको इस अपडेट बटन पर टैप करना होगा। इसके बाद आपका व्हाट्सएप लेटेस्ट वर्जन में अपडेट हो जाएगा।

Whatsapp अपडेट कैसे करें (iPhone)

एंड्रॉयड डिवाइस की तरह अपने आईफोन पर भी आसानी से व्हाट्सएप को अपडेट कर सकते हैं। फॉलो करें ये आसान स्टेप्सः

स्टेप-1: अपने आईफोन पर ऐप स्टोर को ओपन करें।
स्टेप-2: यहां सर्च बार में WhatsApp लिख कर सर्च करें।
स्टेप-3: अब आपको WhatsApp Messenger का ऑप्शन दिखाई देगा। इस पर टैप करें।

Whatsapp update kaise kare
स्टेप-4: अगर आपके व्हाट्सएप में कोई नया अपडेट आया है, तो यहां पर “Update” बटन दिखाई देगा।
स्टेप-5: अब व्हाट्सएप को अपडेट करने के लिए Update पर टैप करें। इसके बाद आपका आईफोन व्हाट्सएप के लेटेस्ट वर्जन के साथ अपडेट हो जाएगा।

Whatsapp Web अपडेट कैसे करें

यदि आप चाहें, तो अपने व्हाट्सएप वेब को भी अपडेट कर सकते हैं। इसके लिए नीचे दिए स्टेप को फॉलो करेंः

स्टेप-1: अपने विंडोज पीसी या लैपटॉप पर व्हाट्सएप वेब (https://web.whatsapp.com/) को ओपन करें।
स्टेप-2: यदि व्हाट्सएप वेब के लिए कोई अपडेट उपलब्ध होगा, तो यहां टॉप पर “Update available” का ऑप्शन दिखाई देगा।
स्टेप-3: अब व्हाट्सएप वेब को अपडेट करने के लिए “Click to update WhatsApp Web” पर टैप करें। एक बार जब अपडेट डाउनलोड हो जाएगा, तो आपका व्हाट्सएप वेब लेटेस्ट वर्जन के साथ रीस्टार्ट हो जाएगा।

WhatsApp Web Desktop App को कैसे अपडेट करें?

अगर आप अपने विंडोज 11 पीसी या लैपटॉप पर व्हाट्सएप वेब डेस्कटॉप ऐप का उपयोग करते हैं, तो नीचे दिए गए स्टेप की मदद से अपडेट कर सकते हैंः

स्टेप-1: पहले आपको अपने विंडोज पीसी पर माइक्रोसॉफ्ट स्टोर में जाना है।
स्टेप-2: यहां पर नीचे आपको लाइब्रेरी का ऑप्शन मिलेगा, उसे सलेक्ट करें।

Whatsapp update kaise kare

स्टेप-3:
इसके बाद Get updates वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
स्टेप-4: यदि कोई अपडेट है, तो फिर व्हाट्सएप को लिस्ट से सलेक्ट कर लें या फिर सभी ऐप को एक साथ सलेक्ट कर अपडेट कर लें।

सवाल-जवाब

व्हाट्सएप वर्जन को एंड्रॉयड डिवाइस पर कैसे चेक कर सकते हैं?

व्हाट्सएप वर्जन को एंड्रॉयड डिवाइस पर चेक करने के लिए व्हाट्सएप की सेटिंग्स में जाएं। फिर आपको यहां पर Help में जाना है और App info पर टैप करना है। यहां पर व्हाट्सएप वर्जन को चेक कर सकते हैं।

व्हाट्सएप को अपडेट रखना क्यों जरूरी है?

लेटेस्ट फीचर पाने के लिए किसी ऐप को अपडेट करना जरूरी होता है। कभी-कभी अपडेट बग या समस्याओं को ठीक कर देगा।

क्या ऑटोमैटिक व्हाट्सएप अपडेट को एक्टिवेट किया जा सकता है?

हां, आप अपने सभी ऐप्स या खास ऐप्स को Android पर ऑटोमैटिक रूप से अपडेट करने के लिए सेट कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here