WhatsApp Meta AI चैटबॉट कैसे करें इस्तेमाल (2024)

Join Us icon

व्हाट्सएप (WhatsApp) इंस्टैंट मैसेजिंग के युग में एक प्रमुख खिलाड़ी है, जो दुनियाभर के लोगों को आपस में जोड़ने का काम करता है। अगर आप भी इस प्लेटफॉर्म का उपयोग करते हैं, तो अब इंस्टैंट मैसेजिंग और ज्यादा मजेदार हो गया है, क्योंकि मेटा में इस प्लेटफॉर्म के साथ मेटा एआई (Meta AI) फीचर को आम यूजर के लिए भी जारी कर दिया है। यह पावरफुल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आपके मैसेजिंग अनुभव को बदल सकता है। यह न सिर्फ चैटजीपीटी की तरह ऑटोमैटिक रिस्पॉन्स प्रदान करता है, बल्कि इसकी मदद से इमेज भी जेनरेट कर सकते हैं। आइए जानते हैं WhatsApp पर Meta AI कैसे इस्तेमाल करें और इसकी मदद से आप क्या-क्या कर सकते हैं?

WhatsApp Meta AI क्या है?

WhatsApp Meta AI

मेटा एआई (Meta AI) जेनरेटिव एआई है, जिसे व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम और फेसबुक के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है। यह लेटेस्ट लैंग्वेज मॉडल लामा 3 (Llama 3) पर आधारित है। मेटा एआई चैटबॉट व्हाट्सएप एप्लिकेशन के भीतर एम्बेडेड एआई-संचालित वर्चुअल असिस्टेंट है, जो वेब पर खोज कर सकता है, आपके सवालों का उत्तर दे सकता है, आपको रियल टाइम जानकारी प्रदान कर सकता है और आपके टेक्स्ट प्रॉम्प्ट की मदद से इमेज भी तैयार कर सकता है।

जानें कैसे करें Meta AI का इस्तेमाल

मेटा एआई चैटबॉट (Meta AI chatbot) यूजर्स के लिए उपलब्ध होना शुरू हो गया है। आइए आपको बताते हैं कैसे मेटा एआई का उपयोग व्हाट्सएप पर कर सकते हैंः

स्टेप-1: यदि आपके व्हाट्सएप में मेटा एआई चैटबॉट फीचर नहीं दिख रहा है, तो गूगल प्ले स्टोर या फिर ऐपल ऐप स्टोर से व्हाट्सएप के लेटेस्ट वर्जन को अपडेट कर लें।

स्टेप-2: अगर आप व्हाट्सएप में यह फीचर आ गया है, तो व्हाट्सएप चैट स्क्रीन (आईओएस) या चैट मेनू (एंड्रॉयड) में एक नया आइकन दिखाई देगा। यह आमतौर पर राउंड पर्पल-ब्लू सर्किल (purple-blue circle) में दिखाई देगा।

स्टेप-3: अब व्हाट्सएप मेटा एआई चैटबॉट को लॉन्च करने के लिए आइकन पर टैप करें। इसके बाद शर्तों को एक्सेप्ट करना होगा। फिर आप एआई असिस्टेंट से सीधे चैट कर सकते हैं, कोई सवाल पूछ सकते हैं, इमेज जेनरेट करने के लिए प्रॉम्प्ट दे सकते हैं आदि।

स्टेप-4: व्हाट्सएप एआई असिस्टेंट को आपकी मौजूदा चैट में भी इंटीग्रेट किया जा सकता है। चैट विंडो और अपने प्रॉम्प्ट में बस “@” टाइप करें और उसके बाद “Meta AI” टाइप करें। फिर एआई चैट के भीतर ही जवाब देगा।

WhatsApp Meta AI चैटबॉट पर क्या-क्या कर सकते हैं?

व्हाट्सएप पर मेटा एआई चैटबॉट के माध्यम से कई तरह के कार्य कर सकते हैंः

एआई कंवर्सेशनः व्हाट्सएप चैट विंडो में @MetaAI टाइप कर सवाल पूछ सकते हैं, फिर सीधे मेटा AI में जाकर अपने प्रश्न पूछ सकते हैं। यह आपको उत्तर देगा। यह सवालों का जवाब देने के लिए आमतौर पर बिंग सर्च इंजन का इस्तेमाल करता है।
सर्च असिस्टेंसः अगर आपको किसी चीज की जानकारी चाहिए, तो मेटा एआई का उपयोग सर्च इंजन टूल की तरह कर सकते हैं। बस अपने सवाल पूछें, फिर एआई सवाल के प्रासंगिक जवाब के लिए वेब को खंगालेगा और आपको जवाब देगा। जिससे आप ऐप्स के बीच स्विच करने की परेशानी से बच जाएंगे।
इमेज जेनरेशन: व्हाट्सएप एआई असिस्टेंट की इमेज जेनरेशन की सुविधा देता है। अगर आप कोई इमेज तैयार करना चाहते हैं, तो उसका डिटेल एआई को प्रदान करें और यह आपको उसके हिसाब से इमेज तैयार कर देगा।
ट्रैवल के लिए पैकिंग लिस्टः ट्रैवल के लिए जा रहे हैं, तो पैकिंग लिस्ट में मेटा एआई की मदद ले सकते हैं। यह बताएं कि आप किस प्रकार की यात्रा, अवधि और किस स्थान पर जा रहे हैं। फिर यह उसके अनुसार सूची सुझाएगा।


गेम खेलें: आप मेटा एआई चैटबॉट की मदद से सामान्य गेम, जैसे- ट्रिविया, 20 क्वैश्चंस, हैंगमैन, वर्ड चेन, विल यू रदर आदि खेल सकते हैं।
मॉक इंटरव्यू : आप मेटा एआई के साथ मॉक इंटरव्यू की प्रैक्टिस कर सकते हैं। इसमें एआई साक्षात्कारकर्ता की भूमिका निभा सकता है और आपसे प्रश्न पूछ सकता है आदि।

सवाल-जवाब (FAQs)

क्या मेटा एआई व्हाट्सएप भारत में उपलब्ध है?

हां, मेटा एआई चैटबॉट भारत में उपलब्ध हो गया है। इसे यूजर के लिए जारी किया जा रहा है। अगर आपके व्हाट्सएप में मेटा एआई नहीं दिख रहा है, तो व्हाट्सएप को लेटेस्ट वर्जन के साथ अपडेट कर लें। व्हाट्सएप को लेटेस्ट वर्जन के साथ कैसे अपडेट किया जा सकता है। इसके लिए हमारी इस गाइड की मदद ले सकते हैं।

क्या मैं मेटा एआई को बंद कर सकता हूं?

नहीं, मेटा एआई को पूरी तरह से डिसेबल करने का कोई सीधा तरीका फिलहाल मौजूद नहीं है, लेकिन आप चाहें, तो @Meta AI प्रॉम्प्ट का उपयोग करने से बच सकते हैं और बटन छिपा सकते हैं

मेटा एआई चैटबॉट किन भाषाओं का समर्थन करता है?

फिलहाल तो मेटा एआई केवल अंग्रेजी भाषा को सपोर्ट करता है, उम्मीद है कि भविष्य में अन्य भाषाओं का भी सपोर्ट मिलेगा।

क्या मेटा एआई मुफ्त है?

हां, मेटा एआई व्हाट्सएप ऐप के भीतर एक मुफ्त सुविधा है।

मेटा एआई चैटबॉट के विकल्प क्या हैं?

मेटा एआई चैटबॉट के विकल्प की बात करें, तो जेमिनी एआई, अमेजन एलेक्सा, चैटजीपीटी, Apple Siri आदि का उपयोग किया जा सकता है।

मेटा एआई चैटबॉट नहीं दिख रहा है?

अगर आपके डिवाइस में मेटा एआई चैटबॉट नहीं दिखाई दे रहा है, तो अपने व्हाट्सएप को पहले लेटेस्ट वर्जन के साथ अपडेट कर लें। अगर इसके बाद भी मेटा एआई नहीं दिख रहा है, तो आपको थोड़ा इंतजार करना होगा। कंपनी इसे फेज वाइज में जारी कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here