जानें क्या है जियो एयरफाइबर, बिना तार मिलेगा रॉकेट की स्पीड में 5G इंटरनेट

Jio AirFiber की मदद से लोग अपने घर या ऑफिस में बिना तार के हाई स्पीड 5G इंटरनेट का एक्सपीरियंस ले सकते हैं।

Join Us icon
Jio AirFiber

रिलायंस ने बीते हफ्ते 45वीं एनुअल जनरल मीटिंग (RIL AGM 2022) ) में अपने बहुप्रतीक्षित 5G सेवाओं को लॉन्च करने का ऐलान किया था। रिलायंस समूह के चेयरमैन मुकेश अंबादी ने बताया कि देश में जियो की 5G सेवाएं दिवाली से शुरू होंगे। शुरुआत में दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में 5G नेटवर्क की शुरुआत होगी। इस मौके पर जियो प्लेटफॉर्म के प्रमुख आकाश अंबानी ने इस दौरान कंपनी की नई वायरलेस हाई इंटरनेट डिवाइस Jio AirFiber से भी पर्दा उठाया है। Jio AirFiber पूरी तरह से वायरलेस होगा जिसे घर, ऑफिस कहीं भी यूज किया जा सकता है। जियो एयरफाइबर को पेश करते हुए आकाश अंबानी ने बताया कि इस डिवाइस को सिर्फ़ इलेक्ट्रिसिटी से कनेक्ट करना होगा और आपका 5G वाईफ़ाई हॉटस्पॉट तैयार हो जाएगा। Jio AirFiber कंपनी की 5G सर्विस पर आधारित है, जो हाई स्पीड इंटरनेट ऑफ़र करता है।

Jio AirFiber क्या है खास

Jio AirFiber एक तरह से वायरलेस इंटरनेट सर्विस है यानी इंटरनेट कनेक्शन के लिए आपके घर में बाहर से कोई तार नहीं आएगी। जियो ने बताया कि इस डिवाइस को आपको नॉर्मल इलेक्ट्रिसिटी सॉकेट से प्लग-इन करना होगा और इंटरनेट चालू हो जाएगा। यह पूरी तरह से प्लग एंड यूज एक्सपीरियंस के साथ आएगा। इस डिवाइस को कही भी यूज किया जा सकता है। यह डिवाइस एक तरह का हॉटस्पॉट है जो अल्ट्रा फ़ास्ट 5G इंटरनेट स्पीड ऑफ़र करेगा। यानी यह जियो का 5G हॉटस्पॉट है।

jio-airfiber-3

Jio AirFiber से क्या बदलेगा

Jio AirFiber अल्ट्रा हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्शन ऑफर करेगा। इसकी मदद से लाइव कॉन्टेंट, क्लाउड गेमिंग, वीडियो स्ट्रीमिंग, ऑनलाइन शॉपिंग सर्विसेज को फ़ास्ट इंटरनेट के साथ एक्सेस कर सकते हैं। Jio AirFiber को पेश करते हुए आकाश अंबानी ने बताया कि यह ट्रेडिशनल ब्रॉडबेंड के तरीक़ों को पूरी तरह से बदल देगा।

मान लें कि आप कोई क्रिकेट मैच लाइव देख रहे हैं तो अब तक आप सिर्फ़ एक एंगल से मैच देख पाते हैं। लेकिन जियो एयरफाइबर की मदद से आप हाई क्वालिटी के साथ अलग-अलग एंगल से देख सकते हैं। यानी आप मल्टीपल वीडियो एक साथ स्ट्रीम कर सकते हैं। इसके साथ ही आप लाइव मैच के साथ साथ अपने दोस्तों के साथ वीडियो चैट भी कर सकते हैं।

jio-airfiber

इसके साथ ही जियो एयरफाइबर पर अल्ट्रा-लो लेटेंसी मिलती है जो कि यूजर को नेक्स्ट लेवल गेमिंग एक्सपीरियंस ऑफ़र करता है। अगर आप बड़ी स्क्रीन पर गेमिंग के शौक़ीन है तो Jio AirFiber आपके लिए बेस्ट चॉइस साबित हो सकता है। आकाश अंबानी का कहना था कि 5G सेवाओं के साथ भारत में कनेक्टेड डिवाइस की संख्या एक साल में 800 मिलियन से बढ़कर 1.5 बिलियन होने का उम्मीद है। Jio AirFiber इसमें महत्वपूर्व भूमिका निभा सकता है। यह भी पढ़ें : Jio 5G Launch: इस दिन इंडिया में लाइव होगा Ambani का 5G नेटवर्क, गोली की रफ्तार से चलेगा इंटरनेट

jio-airfiber-1

Jio 5G कब होगी शुरू

Jio 5G की शुरुआत दिवाली पर होगी। रिलायंस समूह के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कंपनी की एजीएम में बताया कि जियो की 5G सेवाएं – दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में दिवाली पर शुरू हो जाएंगी। इसके साथ ही पैन इंडिया में जियो की 5G सर्विस 2023 तक शुरू हो जाएंगी। यह भी पढ़ें : दुनिया का सबसे सस्ता 5जी मोबाइल ला रहे Jio और Google, लॉन्च करेंगे Ultra-affordable 5G smartphone

जियो का फाइबर नेटवर्क

रिलायंस की 45वीं एजीएम में मुकेश अंबानी ने बताया कि जियो का फाइबर ऑप्टिक नेटवर्क 11 लाख किलोमीटर से ज्यादा है। इसके साथ ही भारत में हर तीन में से दो नए यूजर्स जियो की फाइबर सर्विस को चुन रहे हैं। मुकेश अंबानी का कहना था कि फिक्स्ड ब्रॉडबैंड के मामले में भारत फिलहाल 2 करोड़ से ज्यादा कनेक्शंस के साथ ग्लोबली 138वें पायदान पर है। जियो 5G के साथ इस रैंकिंग में बदलाव की उम्मीद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here