Xiaomi 14 Civi और OnePlus 12R में कौन परफॉर्मेंस में है आगे

Xiaomi 14 Civi 45,000 रुपये से कम कीमत वाले सेगमेंट में Leica कैमरा पेश करने वाला पहला स्मार्टफोन है। यह क्वालकॉम के लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8एस जेन 3 प्रोसेसर के साथ आता है। जानें वनप्लस 12आर की तुलना में परफॉर्मेंस कैसा है।

Xiaomi 14 Civi में कंपनी ने Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर के साथ एड्रिनो 735 जीपीयू दिया है, वहीं OnePlus 12R में कंपनी ने क्वॉलकॉम Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर और एड्रिनो 740 जीपीयू दिया है।

प्रोसेसर

Xiaomi 14 Civi में 12GB तक LPDDR5x रैम और 512GB तक UFS 4.0 स्टोरेज है, वहीं  OnePlus 12R  में कंपनी ने 16जीबी तक रैम और 265 जीबी तक स्टोरेज की सुविधा दी है।

रैम-स्टोरेज

OnePlus 12R एनटूटू टेस्ट में 12,40,474 का स्कोर करता है, वहीं Xiaomi 14 Civi का एनटूटू स्कोर थोड़ा ज्यादा 14,43,011 रहता है। यहां शाओमी का फोन गेमिंग और मल्टीटास्किंग में बेहतर प्रदर्शन करता है। 

एनटूटू

Xiaomi 14 Civi गीकबेंच टेस्ट के सिंगल कोर और मल्टीकोर में क्रमशः 1913 और 5087 स्कोर करता है, वहीं OnePlus 12R  सिंगल कोर और मल्टीकोर में क्रमशः 1066 और 4311 का स्कोर करता है यानी शाओमी का फोन यहां भी आगे रहता है।

गीकबेंच 

इस टेस्ट में वनप्लस 12आर का पीक परफॉर्मेंस 70 प्रतिशत रहता है, जबकि इसकी तुलना में Xiaomi 14 Civi पीक परफॉर्मेंस 40.8 प्रतिशत तक रहता है, जो कि वनप्लस फोन के मुकाबले कम है।

थ्रॉटलिंग टेस्ट 

दोनों फोन पर 30 मिनट तक BGMI खेलने पर वनप्लस 12आर ने थर्मल को बेहतर तरीके से मैनेज किया। इसका आंतरिक तापमान 6.5 डिग्री सेल्सियस बढ़ गया, जबकि Xiaomi 14 Civi का आंतरिक तापमान 7.2 सेल्सियस बढ़ गया।

गेमिंग 

शाओमी 14 सिवी के 8जीबी रैम + 256जीबी स्टोरेज वैरियंट की कीमत 42,999 रुपये और 12जीबी रैम + 512जीबी की 47,999 रुपये है, जबकि ONEPLUS 12R के  8GB/128GB की कीमत 38,999 रुपये और 16GB/256GB की 45,999 रुपये है। 

कीमत 

बेंचमार्क के आधार पर देखें तो Xiaomi 14 Civi बेहतर परफॉर्मेंस वाला फोन है। हालांकि रियल लाइफ गेमिंग में वनप्लस 12R ने बेहतर प्रदर्शन की पेशकश की। दोनों स्मार्टफोन में तीन साल के एंड्रॉयड अपडेट और चार साल के लिए सिक्योरिटी अपडेट का भी वादा किया गया है।

निष्कर्ष