ये हैं दुनिया के सबसे फास्ट चार्जिंग वाले फोन

कभी 5 वाट और 9 वाट के चार्जर वाले फोन आया करते थे जिनसे कई घंटों में आपका फोन चार्ज होता था। लेकिन अब 240 वाट चार्जिंग वाले फोन उपलब्ध हैं जो मिनटों में आपके स्मार्टफोन को चार्जर करते हैं।

आज हम आपको विश्व के सबसे फास्ट चार्जिंग वाले फोन के बारे में बता रहे हैं जो सुपरफास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस हैं।

रियलमी ने इसी साल फरवरी में इस फोन से पर्दा उठाया था। इस फोन में 4,600 एमएएच की बैटरी है और कंपनी का दावा है कि यह सिर्फ 9 मिनट में 0 से 100 परसेंट तक चार्ज हो जाता है।

रियलमी जीटी 3

240 वाट चार्जिंग स्पीड

रेडमी नोट 12 एक्सप्लोरर एडिशन को कंपनी ने 4,300 एमएएच की बैटरी के साथ पेश किया है और कंपनी क्लेम करती है कि यह फोन भी सिर्फ 9 निमट में फुल चार्ज हो जाता है।

रेडमी नोट 12 एक्सप्लोर एडिशन

210 वाॅट चार्जिंग 

आईकू ने आईकू 10 प्रो को लॉन्च किया है इसमें 4,700 एमएएच की बैटरी के साथ 200 वाट की चार्जिंग दी गई है। कंपनी का दावा है कि यह 10 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है।

आईकू 10 प्रो

200 वाट चार्जिंग

इनफिनिक्स जीरो अल्ट्रा में 180 वाट की चार्जिंग के साथ 4,500 एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि यह फोन सिर्फ 12 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है।

इनफिनिक्स जीरो अल्ट्रा

180 वाट चार्जिंग

वनप्लस 10टी में 150 वॉट की चार्जिंग है। कुछ देशों में यह 160 वाॅट की चार्जिंग के साथ आता है। फोन में 4,800 एमएएच की बैटरी है और कंपनी का दावा है कि यह सिर्फ 19 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है।

वनप्लस 10 टी

160/150 वाट चार्जिंग

इस फोन में 150 वॉट की चार्जिंग के साथ 4,500 एमएएच की बैटरी है और कंपनी का कहना है कि सिर्फ 17 मिनट में यह फुल चार्ज हो जाता है।

रियलमी जीटी नियो 3

150 वाट चार्जिंग

वनप्लस 10आर में भी आपको 150 वॉट की चार्जिंग स्पीड मिल जाती है। फोन में 4,500 एमएएच की बैटरी है और कंपनी का दावा है कि यह सिर्फ 17 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है।

वनप्लस 10आर 

150 वाट चार्जिंग

इस फोन में आपको 5,000 एएमएच की बैटरी मिलती है और कंपनी का दावा है कि सिर्फ 15 मिनट में यह फोन को फुल चार्ज कर देता है।

नुबिया रेड मैज़िक 7 प्रो

150 वाट चार्जिंग

कंपनी ने इसे 4,700 एमएएच की बैटरी के साथ पेश किया है और फोन में 120 वाॅट की चार्जिंग है।  इसे लेकर आईकू का क्लेम है कि सिर्फ 20 मिनट में यह फोन पूरी तरह से चार्ज हो जाता है।

आईकू 9टी

120 वाट चार्जिंग

 फोन में 4,600 एमएएच की बैटरी दी गई है और यह 120 वॉट की चार्जिंग स्पीड के साथ आता है। कंपनी का कहना है कि सिर्फ 20 मिनट में यह फोन फुल चार्ज हो जाता है।

शाओमी 12 प्रो

120 वाट चार्जिंग

कंपनी ने 2022 में आईकू 9 प्रो को पेश किया था और यह फोन 120 वाट की चार्जिंग स्पीड के साथ आता है। फोन में 4,700 एमएएच की बैटरी दी गई है और कंपनी का क्लेम है कि सिर्फ 19 मिनट में यह फुल चार्ज हो सकता है।

आईकू 9 प्रो

120 वाट चार्जिंग

इस फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी है और यह 120 वाट की चार्जिंग के साथ आता है। कंपनी के दावे के अनुसार सिर्फ 17 मिनट में यह 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है।

शाओमी 11टी प्रो 

120 वाट चार्जिंग

ये दोनों मॉडल 120 वाट की चार्जिंग के साथ आते हैं।  वहीं इन फोंस में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है और यह लगभग 25 मिनट में फुल चार्ज हो जाते हैं।

आईकू नियो 7 और नियो 7 प्रो

120 वाट चार्जिंग

शाओमी का रेडमी नोट 12 प्रो प्लस भी 120 वाट के चार्जिंग के साथ आता है। फोन में 4,980 एमएएच की बैटरी दी गई है और कंपनी के दावे पर गौर करें तो यह सिर्फ 19 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है।

शाओमी रेडमी नोट 12 प्रो प्लस

120 वाट चार्जिंग

रियलमी का लेटेस्ट मॉडल 11 प्रो प्लस 100 वाट की चार्जिंग के साथ आता है। फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह फोन 26 मिनट में 100 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है।

रियलमी 11 प्रो प्लस

100 वाट चार्जिंग