Vivo लाया 50MP वाला सस्ता 5G फोन, खूबियां जानें 9 प्वाइंट में

Vivo Y28 5G में 6.56-इंच HD+ एलसीडी डिस्प्ले, 90Hz रिफ्रेश रेट, 840 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट मौजूद है। 

6.56-इंच डिस्प्ले

वीवो वाई28 5जी में कंपनी ने मीडियाटेक डायमेंसिटी 6020 ऑक्टाकोर प्रोसेसर का उपयोग किया है, जो 2.2गीगाहर्ट्ज क्लॉक स्पीड पर रन करता है।

डायमेंसिटी 6020 प्रोसेसर 

Vivo Y28 5G स्मार्टफोन को एंड्रॉयड 13 पर आधारित फनटच ओएस 13 पर पेश किया गया है। 

फनटच ओएस 13

Vivo Y28 5G फोन 8जीबी तक रैम के साथ 8जीबी एक्सटेंडेड रैम टेक्नोलॉजी है यानी रैम को 16जीबी तक बढ़ा सकते हैं। इसके 128जीबी स्टोरेज है।

8+8जीबी रैम 

Vivo Y28 5G में कंपनी ने रियर पैनल पर 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया है। इसके साथ 2MP का सेकंडरी कैमरा है। वहीं फ्रंट में 8MP का कैमरा है।

50MP रियर कैमरा 

Vivo Y28 5G फोन में 5,000 एमएएच बैटरी और 15वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। 

5000mAh बैटरी

वीवो Y28 5G में 7 5G Bands सपोर्ट है। इसके साथ फोन IP54 रेटेड है, जो इसे वाटर और डस्ट से बचाता है।

7 5G बैंड सपोर्ट

Vivo Y28 5G के 4जीबी + 128जीबी की कीमत 13,999 रुपये, 6जीबी+128जीबी की 15,499 रुपये और 8जीबी+128जीबी स्टोरेज वैरियंट की कीमत 16,999 रुपये है।

Vivo Y28 5G प्राइस

Vivo Y28 5G को अमेजन, फ्लिपकार्ट, ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है। कंपनी SBI, DBS और IDFC First बैंक यूजर्स को 1500 रुपये तक का कैशबैक दे रही है। 

Vivo Y28 5G ऑफर्स