Vivo V30 Pro vs Vivo V30, जानें दोनों फोन में क्या है फर्क

Vivo V30 Pro 5G में 6.78 इंच FHD+ एमोलेड डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट और 2800 निट्स पीक ब्राइटनेस है, जबकि Vivo V30 डिवाइस में आपको थोड़ा बड़ा 6.78-इंच 120Hz FHD+ कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले और 2,800 निट्स पीक ब्राइटनेस दिया है।

डिस्प्ले 

Vivo V30 Pro 5G फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ आया है, वहीं Vivo V30 फोन में वीवो ने Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है। 

प्रोसेसर

वीवो वी30 प्रो एंड्रॉयड 14 आधारित फनटच ओएस 14 पर कार्य करता है, जबकि वीवो वी30 में भी कंपनी ने एंड्रॉयड 14 पर आधारित फनटचओएस 14 दिया है। 

ओएस 

वीवो वी30 प्रो 8GB+256GB और  12GB+512GB वैरियंट में उपलब्ध है। इसके साथ 12जीबी एक्सटेंडेड रैम सपोर्ट भी है, जबकि वीवो वी 30 फोन 12GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ आता है।  

रैम-स्टोरेज 

Vivo V30 Pro 5G में 50MP+50MP+50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जबकि Vivo V30 में कंपनी ने रियर पैनल पर 50MP+50MP डुअल कैमरा का उपयोग किया है।

रियर कैमरा 

वीवो वी30 प्रो में कंपनी ने 50 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया है, जबकि वीवो वी 30 में भी आपको 50MP selfie camera मिलता है। 

फ्रंट कैमरा 

वीवो वी30 प्रो 5जी फोन में 5,000एमएएच की बैटरी और 80वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है, जबकि Vivo V30 आपको 5,000mAh बैटरी के साथ  80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। 

बैटरी 

वीवो वी30 प्रो में 8GB RAM + 256GB स्टोरेज की कीमत 41,999 रुपये, जबकि 12GB RAM + 512GB स्टोरेज की कीमत 46,999 रुपये है, जबकि वीवो वी30 के 8GB+128GB की कीमत 33,999 रुपये, 8GB+256GB की 35,999 रुपये और 12GB+256GB की कीमत 37,999 रुपये है।

कीमत