Vivo V29 Pro vs OnePlus 11R, जानें परफॉर्मेंस में कौन है बेस्ट

Vivo V29 Pro vs OnePlus 11R

Vivo V29 Pro और OnePlus 11R अपने सेगमेंट में शानदार फोन है। क्या Vivo V29 Pro का परफॉर्मेंस OnePlus 11R से बेहतर है। जानें 40,000 रुपये की रेंज में दोनों फोन में किसका परफॉर्मेंस बेस्ट रहता है। 

Geekbench

गीकबेंच बेंचमार्क रिजल्ट में Vivo V29 Pro  1,208 का सिंगल-कोर स्कोर और 3,920 का मल्टी-कोर स्कोर प्राप्त करता है। वहीं OnePlus 11R सिंगर-कोर में 1,266 के थोड़े अधिक का स्कोर और मल्टी-कोर स्कोर 3,868 का स्कोर करता है।

AnTuTu

AnTuTu स्कोर में वनप्लस 11R ने वीवो V29 प्रो के 9,04,325 को पीछे छोड़ते हुए 10,55,843 का  प्रभावशाली स्कोर बनाया। जीपीयू की बात करें, तो वनप्लस स्मार्टफोन का स्कोर उसके समकक्ष से लगभग दोगुना है। 

CPU Throttle

सीपीयू थ्रॉटल टेस्ट में दोनों डिवाइस पर आधे घंटे तक 50 थ्रेड चलाए। यहां रिजल्ट वनप्लस 11आर के पक्ष गया, जहां पीक परफॉर्मेंस में केवल 84 प्रतिशत तक ही सीमित रह गया। वहीं वीवो वी29 प्रो ने अपने पीक परफॉर्मेंस का 77 प्रतिशत तक सीमित कर दिया।

Gaming

वनप्लस 11आर और वीवो वी29 प्रो दोनों पर बीजीएमआई जैसे गेम स्मूथ चलते हैं।  लेकिन वनप्लस 11आर वीवो वी29 प्रो की तुलना में अधिक रियलिस्टिक ग्राफिक्स प्रदान करते हैं। 

कीमत 

वीवो वी29 प्रो के 8जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज की कीमत फ्लिपकार्ट पर 39,999 रुपये, वहीं वनप्लस 11आर के 8जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज की कीमत अमेजन पर 39,999 रुपये है। 

निष्कर्ष 

मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 प्रोसेसर से लैस वीवो V29 प्रो प्रभावशाली मल्टी-कोर परफॉर्मेंस दिखाता है, जबकि स्नैपड्रैगन 8+ Gen1 प्रोसेसर के साथ वनप्लस 11R GPU विभाग में बेहतर परफॉर्मेंस करता है, जो इसे गेमिंग के लिए बेहतर विकल्प बनाता है।