Vivo T3X Vs Moto G34: जानें किसमें कितना है दम

डिजाइन

Vivo T3X में फ्रंट पर पंच होल और रियर पर लेफ्ट की ओर सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल है, जिसमें डुअल कैमरा और एलईडी प्लैश लाइट है। वहीं, मोटो फोन के रियर पर कैमरा मॉडल्यूल हल्का सा उभरा हुआ है। इसके अलावा बैक पैनल के बीचों-बीच कंपनी का लोगो है।

डिसप्ले

Vivo T3x 5G में यूजर्स को 6.72 इंच का एचडी प्लस एलसीडी डिसप्ले गया है। इस पर 120Hz रिफ्रेश रेट और हाई रेजोल्यूशन मिल जाता है। जबकि मोटो जी34 5जी में 6.5-इंच HD+ डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट और 500 निट्स ब्राइटनेस है।

प्रोसेसर

Vivo T3x 5G में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 ऑक्टा कोर प्रोसेसर लगा हुआ है। वहीं Moto G34 5G में कंपनी ने क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर दिया है।

सॉफ्टवेयर

Vivo T3x 5G मोबाइल एंड्रॉयड 14 आधारित Fun Touch OS 14 पर काम करता है। वहीं, मोटो फोन एंडरॉयड 13 पर कार्य करता है और इसमें ब्लोटवेयर ऐप काफी कम हैं।

रैम स्टोरेज

Vivo T3x 5G में 4GB रैम +128GB स्टोरेज, 6GB रैम +128GB स्टोरेज और 8GB रैम +128GB ऑप्शन शामिल है। जबकि Moto G34 5G में 4GB+128GB, 8GB+128GB दो मॉडल हैं।

कैमरा

वीवो फोन में 50MP प्राइमरी कैमरा लेंस और 2MP दूसरा कैमरा है। वहीं, फ्रंट पर 8MP है। दूसरी ओर Moto फोन के रियर पर 50MP + 2MP कैमरा और 16MP फ्रंट कैमरा है।

बैटरी

Vivo T3x 5G में 6000mAh बैटरी को 44वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दिया है। वहीं Moto G34 5G में 5,000mAh बैटरी के साथ 20W चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

प्राइस

Vivo T3x 5G के 4GB रैम +128 जीबी वेरिएंट का प्राइस Rs 13,499,  6GB रैम +128 जीबी मॉडल Rs 14,999 और 8जीबी रैम +128जीबी ऑप्शन 16,499 रुपये का है। वहीं Moto G34 5G के 4GB+128GB की कीमत 10,999 रुपये और 8GB+128GB की 11,999 रुपये है।