Samsung की अनकही कहानी

सैमसंग की शुरुआत एक छोटी सी दुकान से हुई थी। साल 1938 में दक्षिण कोरिया के ली बायुंग चुल ने कंपनी की नींव रखी गई थी।

सैमसंग दक्षिण कोरिया की कंपनी है जिसका हेड ऑफिस सियोल में स्थित है। कोरियन नाम के अनुसार सैमसंग का आशय होता है “थ्री स्टार”।

अगले तीन दशकों में Samsung बड़ी तेजी से उभरा और कई क्षेत्रों में कदम रखा। जिनमें फुड प्रोसेसिंग, टेक्सटाइल्स, इंस्योरेंस, सिक्योरिटी और रिटेल प्रमुख हैं।

1970 के दशक तक कंपनी ​शिप बिल्डिंग और कंस्ट्रक्शन में भी आ चुकी थी। 1969 में सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स की शुरुआत हुई थी, लेकिन उस वक्त कंपनी इस क्षेत्र में काफी छोटी थी।

हालांकि 70 के दशक में Samsung ने जापानी कंपनी सान्यो और एनईसी के साथ टीवी और सेमिकंडक्टर निर्माण क्षेत्र में आई और 1981 तक कंपनी 10 मिलियन से ज्यादा ब्लैक एंड वाइट टीवी का निर्माण कर चुकी थी।

साल 1988 में कंपनी ने पहली बार मोबाइल फोन बाजार में उतरने का फैसला किया। वहीं, कंपनी ने पहले फोन का नाम SGH-100 रखा।

इसके बाद कंपनी लगातार सुधार करती रही और नए फोन बाजार में उतारती रही।

1938 से अबतक इतना बदला कंपनी का लोगो।