Samsung Galaxy S24 Ultra की खूबियां जानें 10 प्वाइंट में

Samsung Galaxy S24 Ultra टाइटैनियम बिल्ड के साथ आता है और स्क्रीन पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस का प्रोटेक्शन मौजूद है। 

डिजाइन 

Samsung Galaxy S24 Ultra में 6.8-इंच डायनामिक AMOLED 2X QHD+ डिस्प्ले है। यह 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+ और ऑलवेज ऑन डिस्प्ले के साथ आता है। 

डिस्प्ले

Samsung Galaxy S24 Ultra में कंपनी ने लेटेस्ट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट का उपयोग किया है। 

प्रोसेसर

गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा को कंपनी ने तीन वैरियंट 12GB+256GB, 12GB+512GB और  12GB+1TB स्टोरेज के साथ पेश किया है।  

रैम और स्टोरेज

गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा  में क्वॉड रियर कैमरा है, जिसमें 200MP वाइड कैमरा, 12MPअल्ट्रा वाइड एंगल, 50MP टेलीफोटो लेंस और 10MP टेलीफोटो लेंस मौजूद है।

रियर कैमरा 

Samsung Galaxy S24 Ultra स्मार्टफोन में 12 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह सेंसर एफ/2.2 अपर्चर पर काम करता है। 

फ्रंट कैमरा 

Samsung Galaxy S24 Ultra में 5,000mAh की बैटरी के साथ 45W वायर्ड, 15W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। 

बैटरी-चार्जिंग 

गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा एंड्रॉयड 14-आधारित वन यूआई 6.1 पर चलता है। सैमसंग ने पहली बार 7 साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट और 7 साल तक सिक्योरिटी पैच का वादा किया है। 

सॉफ्टवेयर

गैलेक्सी एस24 सीरीज में  लाइव ट्रांसलेट, Chat Assist, सैमसंग नोट्स में Note Assist और ट्रांसक्राइब रिकॉर्डिंग के लिए Transcript Assist जैसे फीचर्स हैं। 

AI फीचर

Galaxy S24 Ultra को कंपनी ने टाइटैनियम ग्रे, टाइटैनियम ब्लैक, Titanium Violet और टाइटैनियम येलो कलर में पेश किया है। 

कलर 

सैमसंग गैलेक्सी 24 अल्ट्रा के बेस वैरियंट की कीमत 1,29,999 रुपये, वहीं इसके टॉप वैरियंट की कीमत 1,59,999 रुपये है। प्री-बुकिंग पर 22000 रुपये का बेनिफिट्स मिलेगा। 

कीमत