सैमसंग का डुअल-फोल्डिंग डिसप्ले

सैमसंग ने सीईएस 2024 में फ्यूचरिस्टिक फोल्डेबल फोन की स्क्रीन को प्रदर्शित किया गया है

कंपनी इस नई स्क्रीन को ‘फ्लेक्स इन एंड आउट’ का नाम दे रही है।

स्क्रीन गैलेक्सी जेड फ्लिप 5 जैसा दिखती है। लेकिन, यह अलग है क्योंकि आप इसे अंदर से बाहर मोड़ सकते हैं।

यह एक इन-एंड-आउट फोल्डेबल तकनीक का उपयोग करके बनाई गई स्क्रीन है, जिससे आप डिवाइस को 360 डिग्री तक मोड़ सकते हैं।

सैमसंग का कहना है कि इस फोल्डेबल डिवाइस के पैनल को -20 डिग्री सेल्सियस से 60 डिग्री सेल्सियस के अत्यधिक तापमान में फोल्ड करने से लेकर कठोर परीक्षणों से गुजरना पड़ा।

आपको बता दें कि अभी यह केवल कॉन्सेप्ट डिवाइस हैं लेकिन यह हमें दिखाता है कि फोल्डेबल का भविष्य कैसा होगा।

फिलहाल टेक मार्केट में सैमसंग के अलावा ओप्पो, वीवो, मोटो जैसी कई कंपनियों ने मुड़ने वाले स्मार्टफोन्स मौजूद हैं।

सभी फोटो: cnet.com