Redmi Note 13 Pro vs Vivo V29e, जानें दोनों फोन में कौन-सा खरीदें

Redmi Note 13 Pro को 25,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है, जबकि  Vivo V29e के बेस वैरियंट की कीमत 26,999 रुपये है। जानें इस प्राइस रेंज में किस फोन के स्पेसिफिकेशंस ज्यादा बेहतर हैं...

Redmi Note 13 Pro में  6.67-इंच 1.5K एमोलेड डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, 1800 निट्स पीक ब्राइटनेस है, वहीं Vivo V29e में 6.78 इंच कर्व्ड एलोमेड डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट और 1300 निट्स पीक ब्राइटनेस है।

डिस्प्ले

Redmi Note 13 Pro में 200MP+8MP+2MP ट्रिपल रियर कैमरा, वहीं वीवो वी29ई में रियल पैनल पर 64MP+8MP का डुअल रियर कैमरा है। 

रियर कैमरा 

रेडमी नोट 13 प्रो में वीडियो और सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा  है, वहीं वीवो वी29ई में फ्रंट पर 50MP का कैमरा दिया गया है। 

फ्रंट कैमरा 

Redmi Note 13 Pro में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7एस जेन 2 प्रोसेसर है, वहीं Vivo V29e  में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 ऑक्टा कोर प्रोसेसर है। 

प्रोसेसर

Redmi Note 13 Pro 8जीबी+128जीबी, 8जीबी+256जीबी,12जीबी+256जीबी वैरियंट में आता है, वहीं Vivo V29e 8जीबी+128जीबी और 8जीबी+256जीबी वैरियंट में आता है।

रैम और स्टोरेज

रेडमी नोट 13 प्रो में 5100mAh बैटरी और 67वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है, वहीं Vivo V29e में 5000mAh बैटरी और 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है। 

बैटरी

रेडमी नोट 13 प्रो Android 13 पर आधारित MIUI 14 पर रन करता है, वहीं Vivo V29e एंड्रॉयड 13 पर चलता है। 

सॉफ्टवेयर  

रेडमी नोट 13 प्रो की कीमत 8जीबी + 128जीबी 25,999 रुपये,  8जीबी + 256जीबी  27,999 रुपये और 12जीबी + 256जीबी 29,999 रुपये है

रेडमी नोट 13 प्रो कीमत

Vivo V29e  8GB रैम +128GB मॉडल की कीमत 26,999 रुपये, जबकि 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वैरियंट की कीमत 28,999 रुपये है। 

Vivo V29e की कीमत