Redmi Note 13 Pro+ vs OnePlus Nord 3 5G, देखें परफॉर्मेंस में कौन है बेस्ट

गीकबेंच वी6 टेस्ट में Redmi Note 13 Pro+ ने जहां सिंगल कोर में अच्छा परफॉर्म किया, वहीं OnePlus Nord 3 का मल्टी-कोर टेस्ट में अच्छा परफॉर्मेंस रहता है।

Geekbench v6

Redmi Note 13 Pro+ AnTuTu टेस्ट में OnePlus Nord 3 5G से पीछे रह जाता है। स्ट्रेस टेस्ट में नोट 13 प्रो प्लस नॉर्ड 3 की तुलना में कम बैटरी की खपत करता है, जबकि इंटरनल टेम्परेचर नोट 13 प्रो प्लस का ज्यादा रहता है।

AnTuTu

Redmi Note 13 Pro+ सीपीयू Throttle test (50 थ्रेड्स+ 30 मिनट) में वनप्लस नॉर्ड 3 5जी तुलना में ज्यादा स्टेबल रहता है। 

CPU Throttle test

बेंचमार्क में भले ही OnePlus Nord 3 डायमेंसिटी 9000 चिपसेट के साथ ज्यादा बेहतर दिखे, लेकिन रियल लाइफ गेमिंग टेस्ट में Redmi Note 13 Pro+ भी पीछे नहीं रहता है। 

Gaming tests

रेडमी नोट 13 प्रो प्लस में कंपनी ने मीडियाटेक डायमेंसिटी 7200 अल्ट्रा प्रोसेसर दिया है, वहीं वनप्लस नॉर्ड 3 5जी में मीडियाटेक डायमेंसिटी 9000 चिपसेट है। 

Chipset

रेडमी नोट 13 प्रो प्लस के बेस 8GB+256GB वैरियंट की कीमत 31,999 रुपये है, वहीं  OnePlus Nord 3 के 8GB+128GB वैरियंट की कीमत अमेजन पर 29,999 रुपये है।

Price 

OnePlus Nord 3 5G बेंचमार्क और रियल लाइफ टेस्ट में जहां बेहतर परफॉर्मेंस करता है, वहीं Redmi Note 13 Pro+ ज्यादा पावर एफिशिएंट है। 

Verdict