Redmi Note 13 Pro plus की खूबियां, जानें 10 प्वाइंट में

200MP वाला रेडमी नोट 13 प्रो प्लस भारत में लॉन्च हो गया है। फोन के शुरुआत वैरियंट 8GB+256GB की कीमत 31,999 रुपये है। इसमें 5,000mAh बैटरी, Dimensity 7200 Ultra प्रोसेसर है। जानें फोन की खूबियां 10 प्वाइंट में...

Redmi Note 13 Pro plus

Redmi Note 13 Pro plus में कंपनी ने 6.67-इंच 1.5K FHD+ AMOLED 3डी कर्व्ड डिस्प्ले दिया है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 1800 निट्स ब्राइटनेस,कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस का प्रोटेक्शन मौजूद है। 

डिस्प्ले

Redmi Note 13 Pro plus के बैक पैनल पर फ्लक्स लेदर है। साइड में मेटल फ्रेम के साथ आपको IP68 रेटिंग मिलती है यानी फोन 1.5 मीटर पानी में 30 मिनट तक सुरक्षित रह सकता है।

डिजाइन 

रेडमी नोट 13 प्रो प्लस में कंपनी ने मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 अल्ट्रा प्रोसेसर दिया है। इसमें 2.8GHz डुअल कोर प्रोसेसर मिल जाता है, जो Cortex-A715 आर्किटेक्चर पर कार्य करता है।

प्रोसेसर

रेडमी नोट 13 प्रो प्लस को कंपनी ने तीन वैरियंट में पेश किया गया है- 8GB+256GB, 12GB+256GB, 12GB+512GB। 

रैम और स्टोरेज

रेडमी नोट 13 प्रो प्लस में रियर पैनल पर OIS के साथ 200MP सैमसंग ISOCELL HP3 प्राइमरी सेंसर, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस, 2MP मैक्रो सेंसर दिया गया है। 

रियर कैमरा 

रेडमी नोट 13 प्रो प्लस में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए आपको 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। इसके साथ भी आपको नाइट और ब्यूटी मोड जैसे ऑप्शन मिल जाते हैं।

फ्रंट कैमरा 

रेडमी नोट 13 प्रो प्लस में 5000mAh की बैटरी दी गई है और इसके साथ आपको 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलती है। कंपनी का दावा है कि 19 मिनट में फोन फुल चार्ज हो जाता है। 

बैटरी-चार्जिंग

रेडमी नोट 13 प्रो प्लस में एंड्रॉयड 13 आधारित MIUI 14 ओएस है। यह 3 एंड्रॉयड ओएस अपडेट, 4 साल के सिक्योरिटी पैच अपडेट के साथ आया है। 

सॉफ्टवेयर

रेडमी नोट 13 प्रो+ को कंपनी ने तीन कलर ऑप्शन फ्यूजन ब्लैक, फ्यूजन व्हाइट और फ्यूजन पर्पल के साथ पेश किया है। 

कलर ऑप्शन 

रेडमी नोट 13 प्रो प्लस में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर,यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, एनएफसी, डॉल्बी एटमॉस, आईपी68 जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है।  

अन्य फीचर्स 

Redmi Note 13 Pro Plus की कीमत 8जीबी +128जीबी की 31,999 रुपये, 12 जीबी + 256 जीबी की 33,999 रुपये और 12जीबी+512जीबी स्टोरेज की कीमत 35,999 रुपये है। सेल 10 जनवरी से शुरू होगी। 

प्राइस