Redmi 13C 5G vs Redmi 12 5G, बजट में कौन है बेस्ट

REDMI 13C 5G में 6.74-इंच HD+ 90Hz LCD डिस्प्ले व 600 निट्स ब्राइटनेस है, वहीं REDMI 12 5G में 6.79-इंच FHD+ 90Hz LCD डिस्प्ले के साथ 550 निट्स ब्राइटनेस है।

डिस्प्ले 

REDMI 13C में कंपनी ने मीडियाटेक डायमेंसिटी 6100+ प्रोसेसर उपयोग किया है, वहीं REDMI 12 5G में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 4 Gen 2 प्रोसेसर है।

प्रोसेसर 

REDMI 13C में 50MP प्राइमरी + 8MP मैक्रो लेंस, + Auxiliary lens है, वहीं REDMI 12 5G में कंपनी ने 50MP प्राइमरी सेंसर के साथ 2MP डेप्थ सेंसर दिया है। 

रियर कैमरा 

REDMI 13C में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP फ्रंट कैमरा है, वहीं REDMI 12 5G में भी कंपनी ने  8MP का फ्रंट कैमरा दिया है। 

फ्रंट कैमरा 

REDMI 13C में 5000mAh की दमदार बैटरी है, वहीं आपको REDMI 12 5G में भी 5000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है।

बैटरी 

REDMI 13C फोन 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है, वहीं REDMI 12 5G  भी 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। 

चार्जिंग 

Redmi 13C 5G के 4GB+128GB वैरियंट की कीमत 10,999 रुपये व 6GB+128GB वैरियंट कीकीमत 12,499 और 8GB+256GB वैरियंट की कीमत 14,999 रुपये है।  

REDMI 13C कीमत 

Redmi 12 5G के 4GB+128GB वैरियंट की कीमत 11,999 रुपये, 6GB+128GB वैरियंट की कीमत 13,499 रुपये, वहीं 8GB+256GB वैरियंट की कीमत 15,499 रुपये है।  

REDMI 12 5G कीमत