Realme P1 Vs P1 Pro: जानें दोनों में कितना है अंतर

डिजाइन

Realme P1 Pro में कर्व्ड डिसप्ले दिया गया है, वहीं, P1 में फ्लैट डिसप्ले है। इसके अलाव दोनों फोन प्लास्टिक फ्रैम व बॉडी से लैस हैं। साथ ही सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल वाले इन फोन्स में डुअल कैमरा है।

डिसप्ले

Realme P1 और P1 Pro 5G में 6.67-इंच FHD+ AMOLED डिसप्ले है जो कि 120Hz रिफ्रेश रेट, 2000 निट्स पीक ब्राइटनेस और 240Hz टच सैंपलिंग रेट है।

प्रोसेसर

Realme P1 5G में Mali-G68 MC4 जीपीयू के साथ MediaTek Dimensity 7050 SoC और P1 Pro 5G में Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 SoC है जो कि Adreno GPU से लैस है।

मेमोरी

Realme P1 5G में 6GB रैम व 128GB स्टोरेज और 8GB रैम व 256GB स्टोरेज मॉडल है। वहीं, P1 Pro में 8GB रैम व 128GB स्टोरेज और 8GB रैम व 256GB स्टोरेज मॉडल है।

कैमरा

P1 में 50MP Sony LYT600 प्राइस कैमरा और 2MP B&W सेकेंडरी सेंसर है। हालांकि, Realme P1 Pro 5GT में B&W लेंस की जगह 8MP पोर्टेट सेंसर है। वहीं, दोनों फोन्स में 16MP सेल्फी कैमरा है।

बैटरी और चार्जिंग

दोनों ही रियलमी फोन्स में पावर बैकअप के लिए 5,000mAh बैटरी दी गई है जो कि 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस है।

सॉफ्टवेयर

Realme P1 सीरीज में Android 14-बेस्ड Realme UI 5.0 कस्टम स्किन ओएस है। वहीं, कंपनी तीन साल (दो साल प्रो वर्जन) का ओएस अपडेट और चार साल (तीन साल प्रो वेरिएंट) सिक्योरिटी पैच मिलता है।

प्राइस

Realme P1 5G के 6GB रैम व 128GB स्टोरेज मॉडल का प्राइस Rs 15,999 और 8GB + 256GB वेरिएंट का प्राइस Rs 18,999 है। वहीं, Pro 5G के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल का प्राइस Rs 21,999 है। वहीं,  8GB RAM और 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत Rs 22,999 है।