POCO X6 Pro vs iQOO Neo 7, जानें परफॉर्मेंस में कौन है बेहतर

POCO X6 Pro सिंगल-कोर और मल्टी-कोर दोनों टेस्ट में ही iQOO Neo 7 की तुलना में बेहतर स्कोर हासिल करता है। POCO X6 Pro का सिंगल-कोर और मल्टी-कोर क्रमशः 1239 और 4189 रहता है, जबकि iQOO Neo 7 का 1077 और 3481 रहता है।

Geekbench

AnTuTu से फोन के ओवरऑल परफॉर्मेंस का पता चलता है। यह POCO X6 Pro ने 12,99,678 स्कोर किया, वहीं iQOO Neo 7 का स्कोर 9,27,698 था। यहां भी POCO स्मार्टफोन हर एक विभाग में जीतता है। 

AnTuTu

सीपीयू थ्रॉटल टेस्ट की बात करें, तो यहां भी लोड्स को संभालने में POCO X6 Pro, iQOO Neo 7 से भी कहीं आगे रहता है। 

CPU Throttle

दोनों स्मार्टफोन पर ऑनलाइन बैटल रॉयल गेम हाई ग्राफिक्स और फ्रेम रेट सेटिंग्स के साथ खेला गया, यहां गेमप्ले दोनों स्मार्टफोन पर बेहतर था। अपने  प्रतिद्वंद्वी की तुलना में POCO X6 Pro पर अपेक्षाकृत आसान लग रहा था। दोनों ही फोन में वेपर चैंबर कूलिंग सिस्टम है।

Gaming test

POCO X6 Pro में डाइमेंसिटी 8300 Ultra प्रोसेसर  और 12 जीबी तक रैम है, वहीं iQOO Neo 7 Dimensity 8200 प्रोसेसर और 12GB तक रैम  की सुविधा है।

Processor

POCO X6 Pro के 8GB+256GB वैरियंट की कीमत फ्लिपकार्ट पर 26,999 रुपये है, जबकि iQOO Neo 7 के 8GB+128GB वैरियंट की कीमत अमेजन पर 24,999 रुपये है। 

Price

इस परफॉर्मेंस टेस्ट में POCO X6 Pro स्मार्टफोन पिछले साल के गेमिंग चैंपियन iQOO Neo 7 को पछाड़ने में कामयाब रहा है। दोनों स्मार्टफोन के प्रदर्शन के बीच पर्याप्त अंतर है, जो बेंचमार्किंग और सीपीयू थ्रॉटल टेस्ट में स्पष्ट है। 

Verdict