POCO X6 Pro की 5 खूबियां

डिजाइन

 "रेसिंग ग्रे" वेरिएंट में ग्लासस्टिक बैक है। इसमें एक प्रमुख ब्लैक कैमरा मॉड्यूल शामिल है जो डिवाइस को शानदार बनाता है। वहीं, इसे आसानी से लंबे समय के लिए हाथ में पकड़ा जा सकता है।

डिसप्ले

POCO X6 Pro में 120Hz रिफ्रेश रेट और 1,800 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ 6.67-इंच 1.5K OLED डिसप्ले है। इसके अतिरिक्त, डिसप्ले में अल्ट्रा-स्लिम बेजेल्स हैं और बेहतर देखने के अनुभव के लिए डॉल्बी विजन, एचडीआर10+ का सपोर्ट है।

स्टिरियो स्पीकर

शानदार डिसप्ले के अलावा POCO X6 Pro में स्टीरियो स्पीकर का एक बारीक ट्यून किया गया सेट भी है जो ऑडियो गुणवत्ता और वॉल्यूम को बढ़ाता है।

परफॉर्मेंस

POCO X6 Po मीडियाटेक डाइमेंशन 8300 SoC द्वारा संचालित है। यह मल्टीटास्किंग और उस पर डाले गए अन्य कार्यों को आसानी से संभालता है। फोन में बिना फ्रेम-ड्रॉप और हाई ग्राफिक्स पर BGMI खेल सकते हैं।

बैटरी लाइफ

POCO X6 Pro में 5,000mAh की बैटरी है। गेमिंग के साथ भी बैटरी पूरे दिन चलती है। पीसी मार्क बैटरी टेस्ट में POCO X6 Pro ने 12 घंटे और 25 मिनट का स्कोर हासिल किया है।