दोनों फोन्स में कौन आगे और कौन पीछे, आइए जानते हैं

डिस्प्ले

Reno 11 Pro में 6.7- इंच FHD+ (2412 x 1080) पिक्सल और कर्व्ड एमोलेड स्क्रीन है। वहीं, Redmi Note 13 Pro plus में कंपनी ने 6.67-इंच 1.5K FHD+ AMOLED 3डी कर्व्ड डिस्प्ले है।

डिजाइन

OPPO Reno 11 Pro  में कर्ल्ड एजेस वाला डिजाइन है। वहीं, इसके बैक पैनल पर रिंग- शेप के दो मॉड्यूल है,, जिनमें LED फ्लैश और कैमरा सेंसर्स हैं। इसके अलावा Redmi Note 13 Pro plus के बैक पैनल पर फ्लक्स लेदर है। साइड में मेटल फ्रेम है।

प्रोसेसर

Reno 11 Pro में 3.1GHz Cortex-A78/A55 8-core CPU और 4nm MediaTek Dimensity 8200 है। वहीं, रेडमी नोट 13 प्रो प्लस में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 अल्ट्रा प्रोसेसर दिया है।

Reno 11 Pro में 12GB RAM + 256GB स्टोरेज और 12GB RAM Expansion है। वहीं, रेडमी नोट 13 प्रो प्लस में 8GB+256GB, 12GB+256GB, 12GB+512GB वेरिएंट है।

रैम और स्टोरेज

Oppo Reno 11 Pro में 50MP Sony IMX890 मेन कैमरा, 32MP Sony IMX709 टेलिफोटो और 8MP Sony IMX355 Ultra Wide Camera है। वहीं, रेडमी नोट 13 प्रो प्लस में रियर पैनल पर OIS के साथ 200MP सैमसंग ISOCELL HP3 प्राइमरी सेंसर, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस, 2MP मैक्रो सेंसर दिया गया है।

रियर कैमरा 

Reno 11 Pro में 32MP Selfie Camera (f/2.4, 21mm) जो कि Sony IMX709 sensor है। वहीं, Redmi फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। इसके साथ भी आपको नाइट और ब्यूटी मोड जैसे ऑप्शन मिल जाते हैं।

फ्रंट कैमरा 

eno 11 Pro में 4,600mAh बैटरी है जो कि 80W SUPERVOOC चार्जिंग से लैस है। वहीं, रेडमी नोट 13 प्रो प्लस में 5000mAh की बैटरी 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस है।

बैटरी-चार्जिंग

सॉफ्टवेयर

OPPO फोन यूजर इंटरफेस कलरओएस 14 एंड्रॉयड के सबसे एडवांस ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 14 के साथ मिलकर काम करता है। वहीं, रेडमी फोन एंड्रॉयड 13 आधारित MIUI 14 ओएस है।

प्राइस

ओपो रेनो 11 प्रो 5जी फोन 39,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुआ है। Redmi फोन के 8जीबी +128जीबी वेरिएंट 31,999 रुपये, 12 जीबी + 256 जीबी वेरिएंट 33,999 रुपये और 12जीबी+512जीबी वेरिएंट की 35,999 रुपये का है।