7 प्वाइंट्स में जानें रेनो 10 प्रो+ का फर्स्ट इंप्रेशन

 डिजाइन

ग्लास बैक होने के बावजूद फोन काफी हल्का और पतला है। इसके घुमावदार फ्रेम और रियर पैनल इसे खूबसूरत बनाते हैं। कुल मिलकार इसका डिजाइन और डाइमेंशन बेहद साफ-सुथरे और ट्रेंडी हैं।

 डिसप्ले

फोन में 6.74 इंच की फुलएचडी+ डिसप्ले है। हमारे डेली उपयोग के दौरान इसकी स्क्रीन काफी शानदार लगी। सूरज की रोशनी में भी डिसप्ले का रिस्पॉन्स काफी अच्छा था।

  कैमरा

फोन में 50MP+64MP+8MP रियर और 32MP फ्रंट कैमरा है। 64MP 3X टेलीफोटो शूटर भी शानदार है जो पोर्ट्रेट मोड में तस्वीरें भी लेता है। सेल्फी कैमरा भी डे लाइट में अच्छी तस्वीरें क्लिक करता है।

   बैटरी

100वॉट सुपरवूक फ्लैश चार्ज के साथ 4,700एमएएच डुअल-सेल बैटरी है। 100W चार्जिंग सुपर फास्ट चार्ज करने में सक्षम है। बैटरी 27 मिनट में ही 0 से 100% तक फुल चार्ज की क्षमता रखती है।

 हार्डवेयर

फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 आक्टाकोर प्रोसेसर है। ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रेनो 730 जीपीयू मौजूद है। ये जोड़ी फोन के अनुभव को स्मूथ बनाती है।

अन्य खूबी

डुअल-स्पीकर सेटअप क्रिस्प और तेज है। फोन में नया ColorOS 13.1 सॉफ्टवेयर है।

   प्राइस

12जीबी रैम और 256जीबी स्टोरज की कीमत 54,999 रुपये है। सेल 13 जुलाई से फ्लिपकार्ट पर होगी Glossy Purple और Silvery Grey कलर में आता है।