OnePlus Nord CE4 Lite खरीदें या Infinix Note 40, जानें यहां

OnePlus Nord CE4 Lite 5G और Infinix Note 40 5G के बेस वैरियंट की कीमत 20000 रुपये से कम है। जानें इस रेंज में किसका स्पेसिफिकेशन ज्यादा बेहतर है?

OnePlus Nord CE4 Lite 5G में कंपनी ने 6.67-इंच FHD+ एमोलोड डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट और 2100 निट्स ब्राइटनेस दिया है, वहीं Infinix Note 40 5G में 6.78-इंच FHD+ एमोलेड डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट और 1300 निट्स ब्राइटनेस है।

डिस्प्ले

OnePlus Nord CE4 Lite 5G में कंपनी ने एंड्रॉयड 14 पर आधारित OxygenOS 14.0 दिया है, वहीं Infinix Note 40 5G में भी कंपनी ने एंड्रॉयड 14 पर आधारित XOS 14 ओएस दिया है। 

सॉफ्टवेयर 

वनप्लस नॉर्ड सीई4 लाइट 5जी में रियर पर 50MP+2MP कैमरा और फ्रंट में 16MP का कैमरा है, वहीं Infinix Note 40 5G में रियर पर 108MP+2MP+2MP का रियर और 32MP का फ्रंट कैमरा है। 

कैमरा 

वनप्लस नॉर्ड सीई4 लाइट 5जी फोन में कंपनी ने क्वॉलकॉम Snapdragon 695 प्रोसेसर दिया है, जबकि इनफिनिक्स नोट 40 5जी में मीडियाटेक Dimensity 7020 प्रोसेसर है। 

प्रोसेसर 

वनप्लस नॉर्ड सीई4 लाइट 5जी फोन 8GB रैम और 128GB/256GB स्टोरेज वैरियंट में आता है, जबकि इनफिनिक्स नोट 40 5जी 8GB रैम और 256GB स्टोरेज विकल्प में आता है। 

रैम-स्टोरेज 

वनप्लस नॉर्ड सीई4 लाइट 5जी में 5500mAh बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है, जबकि इनफिनिक्स नोट 40 5जी में 5000mAh बैटरी, 33W वायर्ड चार्जर और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट है। 

बैटरी चार्जिंग

वनप्लस नॉर्ड सीई4 लाइट 5जी फोन सुपर सिल्वर, मेगा ब्लू, अल्ट्रा ऑरेंज कलर में उपलब्ध है और वजन 191g है, वहीं इनफिनिक्स नोट 40 5जी टाइटन गोल्ड और ओसिडियन ब्लैक में उपलब्ध है और वजन 185g ग्राम है। 

कलर-वजन 

वनप्लस नॉर्ड सीई4 लाइट 5जी 8GB+128GB की कीमत 19,999 रुपये और 8GB+256GB की कीमत 22,999 रुपये है, वहीं इनफिनिक्स नोट 40 5जी के 8GB+256GB वैरियंट की कीमत 19,999 रुपये है। 

कीमत 

स्पेसिफिकेशंस के आधार पर देखें, तो Infinix Note 40 ज्यादा बेहतर विकल्प है, मगर वनप्लस नॉर्ड CE4 लाइट में अच्छा कैमरा सेटअप, बैटरी लाइफ और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है। समग्र पैकेज के हिसाब से Infinix Note 40 5G बेहतर विकल्प है। 

निष्कर्ष