OnePlus Nord 3 5G खरीदने से पहले जानें 5 खूबियां

OnePlus Nord 3 5G मिड रेंज सेगमेंट में बेहतरीन डिवाइस है। इसमें शानदार डिस्प्ले के साथ कैमरा परफॉर्मेंस, बैटरी लाइफ, फास्ट चार्जिंग आदि की सुविधा मिलती है। खरीदने से पहले जानें इसकी 5 जबरदस्त खूबियां

OnePlus Nord 3 5G

वनप्लस नॉर्ड 3 5G में 6.74 इंच का सुपर फ्लूइड AMOLED डिस्प्ले है। स्क्रीन पर कलर अच्छे दिखाई देते हैं और व्यूइंग एंगल भी बेहतर है। वाइडवाइन एल1 और एचडीआर10 सपोर्ट से लैस है। 

शानदार डिस्प्ले 

वनप्लस नोर्ड 3 5जी  रियर पर 50+8+ 2MP और फ्रंट में 16MP का कैमरा है। प्राइमरी कैमरा से दिन की रोशनी में अच्छी तस्वीरें आती हैं, कलर विविड दिखाई देते हैं। सेल्फी कैमरा का रिजल्ट भी अच्छा रहता है। 

बेहतर कैमरा 

OnePlus Nord 3 5G में मीडियाटेक ​डायमेंसिटी 9000 आक्टाकोर प्रोसेसर है। फोन ने AnTuTu पर 8,45,270 स्कोर हासिल किया है। फोन पर एचडी में बीजीएमआई जैसे गेम आसानी से खेल सकते हैं। 

दमदार प्रोसेसर 

वनप्लस नोर्ड 3 5जी फोन में 5,000 एमएएच की पावरफुल बैटरी दी गई है। ऑलवेज-ऑन-डिस्प्ले, नेविगेशन, व्हाट्सएप, हल्के गेमिंग आदि उपयोग करते हुए पूरे 9 घंटे तक स्क्रीन-ऑन-टाइम मिला। 

पावरफुल बैटरी 

वनप्लस नॉर्ड 3 5जी की चार्जिंग स्पीड भी शानदान है। कंपनी ने इसके साथ 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया है। तकरीबन 50 मिनट में 0-100 प्रतिशत चार्ज हो जाता है।

फास्ट चार्जिंग

वनप्लस नॉर्ड 3 5जी के 8GB रैम व 128GB स्टोरेज वैरियंट की कीमत फ्लिपकार्ट पर 32,799 रुपये, वहीं 16जीबी रैम वैरियंट की कीमत 36,799 रुपये है। 

Nord 3 5G कीमत