OnePlus 12R vs Vivo V29 Pro, जानें दोनों में कौन है बढ़िया

OnePlus 12R में 6.78-इंच एमोलेड डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR 10+, 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस है, वहीं Vivo V29 Pro में 6.78-इंच FHD+ 3D कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले है। साथ में 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+ सपोर्ट और 1300 निट्स तक पीक ब्राइटनेस है।

डिस्प्ले

OnePlus 12R में स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर दिया गया है, वहीं Vivo V29 Pro में कंपनी ने मीडियाटेक Dimensity 8200 प्रोसेसर दिया है। 

प्रोसेसर 

OnePlus 12R दो वैरियंट 8जीबी+128जीबी और 16जीबी+256जीबी में उपलब्ध है, वहीं Vivo V29 Pro फोन 8जीबी+256जीबी और 12जीबी+256जीबी वैरियंट में उपलब्ध है। 

रैम-स्टोरेज 

वनप्लस 12आर में रियर पैनल पर 50MP+8MP+2MP ट्रिपल कैमरा सेटअप है, वहीं Vivo V29 Pro में 50+12+8MP का रियर कैमरा के साथ स्मार्ट Aura Light सेटअप है। डेलाइट में कैमरा परफॉर्मेंस अच्छा है, वहीं लो-लाइट में Aura Light उपयोगी है।

रियर कैमरा 

वनप्लस 12आर स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है, वहीं वीवो वी29प्रो में 50MP फ्रंट कैमरा है।   

फ्रंट कैमरा 

वनप्लस 12आर गीकबेंच टेस्ट में सिंगर-कोर में 1564 और मल्टी-कोर में 5097 का स्कोर करता है, वहीं Vivo V29 Pro  1,208 का सिंगल-कोर स्कोर और 3,920 का मल्टी-कोर स्कोर प्राप्त करता है। 

गीकबेंच 

AnTuTu स्कोर में वनप्लस 12R का 14,73,559 का प्रभावशाली स्कोर बनाता है, वहीं वीवो वी29 प्रो 9,04,325 का स्कोर करता है, जो वनप्लस 12R से काफी कम है। 

AnTuTu

OnePlus 12R में आपको 5500mAh बैटरी और 100W SUPERVOOC चार्जिंग है, वहीं Vivo V29 Pro में 4600mAh बैटरी 80W चार्जर है, जो 20 मिनट में फोन को 50% तक चार्ज कर देता है।

बैटरी 

वनप्लस 12R के 8GB रैम वैरियंट की कीमत 39,999 रुपये और 16GB रैम वैरियंट की कीमत 45,999 रुपये है। वहीं फ्लिपकार्ट पर Vivo V29 Pro के 8जीबी+ 256 जीबी वैरियंट की कीमत 39,999 रुपये, वहीं 12जीबी+ 256जीबी वैरियंट की कीमत 42,999 रुपये है। 

कीमत