OnePlus 12R vs OnePlus 11R, जानें परफॉर्मेंस कितना बदला है

OnePlus 12R को कंपनी ने Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट, एड्रिनो 740 जीपीयू के साथ पेश किया है, वहीं OnePlus 11R में कंपनी ने Snapdragon 8 Plus Gen 1 चिपसेट व एड्रिनो 730 के साथ लॉन्च किया था। दोनों में 16जीबी तक रैम की सुविधा है।

चिपसेट-रैम

OnePlus 12R ने गीकबेंच वी6 टेस्ट में सिंगल कोर में 1564 का स्कोर और मल्टी कोर में 5097 का स्कोर किया है, जबकि वनप्लस 11आर ने सिंगल और मल्टी कोर में क्रमशः 950 और 3844 का स्कोर किया है। मतलब वनप्लस 12आर इंटेंस वर्कलोड को बेहतर तरीके से हैंडल कर सकता है। 

गीकबेंच वी6

एनटूटू टेस्ट में वनप्लस 12आर ने 1473559 का स्कोर किया, वहीं वनप्लस 11आर ने 1096265 का स्कोर किया है। इसका मतलब है कि गेमिंग के अलावा डेली टास्क में वनप्लस 12आर का परफॉर्मेंस बेहतर रहता है।

एनटूटू 

वनप्लस 12आर का परफॉर्मेंस 11आर से थोड़ा बेहतर रहता है। 30 मिनट के टेस्ट में वनप्लस 12आर 83 प्रतिशत के पीक परफॉर्मेंस को मेंटेन करता है, वहीं वनप्लस 11 आर थोड़ा कम 79 प्रतिशत पीक परफॉर्मेंस को मेंटेन करता है। 

सीपीयू थ्रॉटल 

वनप्लस 12आर और वनप्लस 11आर दोनों डिवाइस पर हाई ग्राफिक्स के साथ बीजीएमआई जैसा गेम आसानी से खेल सकते हैं, लेकिन वनप्लस 12आर पर आपको ज्यादा स्मूथ एनिमेशन मिलता है। 

गेमिंग 

OnePlus 12R के शुरुआती 8gb+128gb वैरियंट की कीमत अमेजन पर 39,999 रुपये है, जबकि OnePlus 11R 5G के शुरुआती 8GB+128GB वैरियंट की कीमत 37,999 रुपये है। 

कीमत 

वनप्लस 12आर का परफॉर्मेंस वनप्लस 11आर की तुलना में बेहतर हुआ है। इसके अलावा, वनप्लस 12आर एंड्रॉयड 14 के साथ आता है और एंड्रॉयड 17 तक अपडेट मिलेगा। साथ ही बैटरी लाइफ भी बेहतर हुई है। 

निष्कर्ष