OnePlus 12 vs OnePlus 11, जानें दोनों फोन में क्या है अंतर 

OnePlus 12 भारत में लॉन्च हो गया है। शुरुआती कीमत 64,999 रुपये है। जानें यह OnePlus 11 से कितना अलग है।  

OnePlus 12 में 6.82-इंच QHD+ 2K OLED एलटीपीओ 120Hz डिस्प्ले और 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस है, वहीं OnePlus 11 में 6.7-इंच QHD+ E4 2.75डी कर्व्ड OLED एलटीपीओ 3.0 120Hz डिस्प्ले व 1300 निट्स पीक ब्राइटनेस है। 

डिस्प्ले 

OnePlus 12 में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 प्रोसेसर है, वहीं  OnePlus 11 में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर है। 

प्रोसेसर 

OnePlus 12 में 50MP+48MP+64MP ट्रिपल रियर कैमरा है, वहीं  OnePlus 11 में  50MP+48MP+32 MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है।

प्राइमरी कैमरा 

OnePlus 12  में 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है, वहीं OnePlus 11 में सेल्फी और वीडियो के लिए 16MP का कैमरा मौजूद है। 

फ्रंट कैमरा 

OnePlus 12 में कंपनी ने 5,400mAh की बैटरी दी है, वहीं OnePlus 11 में भी कंपनी ने 5,000mAh की बैटरी दी गई है। 

बैटरी

OnePlus 12 में 100W फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग है, वहीं OnePlus 11 में 100W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। 

चार्जिंग 

OnePlus 12 में 12जीबी रैम+256जीबी स्टोरेज और 16जीबी रैम+512जीबी स्टोरेज की सुविधा है, जबकि  OnePlus 11 में 8GB RAM+128GB स्टोरेज और 16GB RAM+256GB स्टोरेज है। 

रैम-स्टोरेज

OnePlus 12 के 12जीबी रैम वैरियंट की कीमत भारत में 64,999 रुपये है, वहीं 16जीबी रैम वैरियंट की कीमत 69,999 रुपये है। जबकि OnePlus 11 के 8GB+128GB वैरियंट की कीमत अमेजन पर 56,999 रुपये है। 

कीमत