OnePlus 12 vs iQOO 12, जानें परफॉर्मेंस में कौन मारता है बाजी

OnePlus 12 में कंपनी ने स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर, एड्रिनो 750 जीपीयू दिया है, वहीं iQOO 12 में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर के साथ एड्रिनो 750 जीपीयू मिलता है।

प्रोसेसर

OnePlus 12 में कंपनी ने 16GB तक रैम और 512 तक स्टोरेज की सुविधा दी है, वहीं iQOO 12 में भी आपको 16GB तक रैम और 512 जीबी तक स्टोरेज दी गई है। 

रैम-स्टोरेज 

वनप्लस 12 का सिंगल कोर स्कोर 1381 और मल्टी कोर स्कोर 5011 रहता है, वहीं आइकू 12 का क्रमशः 2329 और 7361 रहता है यानी फोन मल्टीपल ऐप्स को ज्यादा बेहतर तरीके से हैंडल करता है।

गीकबेंच वी6

एनटूटू स्कोर में भी iQOO 12 का परफॉर्मेंस वनप्लस 12 से बेहतर रहता है।  वनप्लस 12  का एनटूटू स्कोर 1781842 रहता है, वहीं आइकू का स्कोर 2144457 रहता है, जो कि वनप्लस 12 से काफी ज्यादा है।

एनटूटू

कई स्ट्रेस टेस्ट के बाद सीपीयू थ्रॉटल टेस्ट में भी iQOO 12 वनप्लस 12 पर बाजी मारता हुआ दिखता है। यहां भी आइकू 12 का परफॉर्मेंस थोड़ा ज्यादा स्टेबल रहता है। 

सीपीयू थ्रॉटल

रियल लाइफ में दोनों ही फोन गेमिंग के दौरान शानदार रहता है, मगर यहां भी iQOO 12 थोड़ा बेहतर गेमिंग एक्सपीरियंस प्रदान करता है। 

गेमिंग 

OnePlus 12 में 5,400mAh की बैटरी और 100 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है, वहीं आइकू 12 में 5000 एमएएच की बैटरी के साथ 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। 

बैटरी-चार्जिंग

OnePlus 12 के बेस वैरियंट की कीमत भारत में 64,999 रुपये से शुरू होती है, वहीं iQOO 12 के 12जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 52,999 रुपये है। 

कीमत 

वनप्लस 12 और आइकू 12 दोनों ही एक ही प्रोसेसर पर रन करता है, लेकिन परफॉर्मेंस के मामले आइकू 12 वनप्लस 12 पर बाजी मारता हुआ दिखाई देता है। 

निष्कर्ष