यूनिक लुक वाला Nothing Phone (2) लॉन्च

I

Nothing Phone 2

Nothing Phone (2) यूनिक डिजाइन वाला फोन है, जो 6.7 इंच FHD+ डिस्प्ले, क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर, 50MP प्राइमरी कैमरा, 4700 एमएएच बैटरी, 45 वॉट फास्ट चार्जिंग से लैस है।

Nothing Phone 2 डिस्प्ले

नथिंग फोन (2) में 6.7 इंच का FHD+ पंच-होल डिस्प्ले है। यह फोन 120Hz रिफ्रेश रेट, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, 1600 निट्स ब्राइटनेस और कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन से लैस है।

Nothing Phone 2 डिजाइन

यह यूनिक डिजाइन वाला फोन है। इसका बैक पैनल ट्रांसपेरेंट है, जिससे फोन के अंदर के पार्ट्स भी दिखाई देते हैं। 

 ग्लिफ लाइटिंग

Nothing Phone (2) में मौजूद ग्लिफ लाइटिंग इसकी खासियत है। फोन कॉल या नोटिफिकेशन आने पर इसमें कलरफुल लाइट्स चमकती हैं। 

बायो-बेस्ड प्रोडक्ट्स

यह फोन बायो-बेस्ड प्रोडक्ट्स से बना है, जिसमें 100% रिसायकल्ड टीन, एलुमिनियम और कॉपर का इस्तेमाल किया गया है।

प्रोसेसर

Nothing Phone (2) में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 आक्टाकोर प्रोसेसर है। इसके साथ ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रिनो 730 जीपीयू सपोर्ट है। 

रियर कैमरा

फोन डुअल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें एफ/1.88 अपर्चर वाला 50MP का प्राइमरी कैमरा है, इसके साथ 50MP का एक और अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है। यह ओआईएस और ईआईएस फीचर से लैस है।

फ्रंट कैमरा

Nothing Phone (2) में  सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में एफ/2.45 अपर्चर वाला 32MP का सोनी आईएमएक्स 615 कैमरा है।

बैटरी व चार्जिंग

नथिंग फोन (2) में 4700 mAh की बैटरी है, जो 45 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस है। यह फोन करीब 55 मिनट में 0 से 100% फुल चार्ज हो जाती है। 

रैम-स्टोरेज

नथिंग फोन में डिवाइस 12GB तक रैम और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज की सुविधा है। यह एंड्रॉयड 13 आधारित Nothing OS 2.0 पर रन करता है।

सिक्योरिटी फीचर 

फोन में ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर और आईपी रेटिंग है। इसके साथ फोन में 3 साल के एंड्रॉयड अपडेट और 4 साल के सिक्योरिटी अपडेट्स मिलेंगे।

कीमत-सेल

नथिंग फोन 2 के 8GB/128GB की कीमत 44,999 रुपये, 12GB/256GB  की कीमत 49,999 रुपये और 12GB/512GB की कीमत 54,999 रुपये है। सेल फ्लिपकार्ट पर 21 जुलाई दोपहर 12 बजे से शुरू होगी।