Motorola Edge 40 की 5 खूबियां

Edge 40 में 144Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.5-इंच FHD+ POLED डिसप्ले है जो कि HDR10 सपोर्ट के साथ शानदार डिटले प्रोवाइड कराती है। इसके अलावा इसमें 1,200-निट मैक्सिमम ब्राइटनेस बाहर फोन को यूज करना आसान बनाती है।

       डिसप्ले

फोन के बैक पर प्रीमियम वीगन लेदर है। वहीं, कंपनी का दावा है कि फोन 7.6mm पतला है। साथ ही फोन हाथ में काफी हल्का और प्रीमियम फील कराता है। इसी कारण डिजाइन के मामले में यह शानदार है।

       डिजाइन

Motorola Edge में IP68 रेटिंग मिलती है। यह रेटिंग इस बात को पक्का करती है कि पानी औऱ धूल से फोन को कोई नुकसान नहीं होगा।

IP68 सर्टिफिकेशन

फोन एंडरॉयड 13 आधारित MyUX स्किन पर आधारित है। वहीं, इसका इंटरफेस काफी क्लीन है, जिससे इसमें ब्लोटवेयर नहीं मिलते। साथ ही इसमें लोकप्रिय और उपयोगी जेस्चर-बेस्ड इनपुट मौजूद हैं।

   ब्लोट फ्री-यूआई

Motorola Edge 40 में बेशक बेस्ट बैटरी लाइफ नहीं मिलती है। लेकिन, इसमें 68W वायर चार्जिंग है, जिससे 1 घंटे से भी कम में डिवाइस फुल चार्ज हो जाता है। वहीं, यह 15W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

फास्ट और वायरलेस चार्जिंग

प्राइस

8GB रैम+256GB स्टोरेज: Rs 24,990