Lava Blaze 2 5G रिव्यू

बजट फोन होने के बाद भी इसमें रियर प्रीमियम ग्लास बैक है। वहीं,  बैक पर बड़ा कैमरा मॉड्यूल है, जो कि एक बड़ी रिंग के अंदर है। हैंडसेट का वजन 200 ग्राम से थोड़ा अधिक है। वहीं, फोन सिंगल हेंड यूज के लिए काफी अच्छा है।

      डिजाइन

फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5-इंच एचडी+ डिसप्ले है। इसमें कलर काफी बढ़िया निकलर आते हैं। वहीं, कंट्रास्ट और व्यूइंग एंगल औसत है।

      डिसप्ले

फोन में 0.8MP डेप्थ सेंसर के साथ 50MP प्राइमरी कैमरा है। शूट की गई तस्वीरें ओवर-प्रैस्ड व अप्राकृतिक दिखाई देती हैं, हालांकि डे लाइट में तस्वीरों में डिटले काफी अच्छी दिखाई देती है।

     रियर कैमरा

इसमें 8MP सेल्फी कैमरा मिलता है। यह पर्याप्त रोशनी में अच्छी सेल्फी क्लिक करता है, लेकिन स्किन कलर तस्वीरों में सटीक नहीं आते हैं।

     फ्रंट कैमरा

फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6020 SoC से लैस है, जो डेली यूजर के लिए अच्छा अनुभव प्रदान करता है। डिवाइस रोजमर्रा के कार्यों को आसानी से संभाल लेता है। वहीं, हैंडसेट में कम ग्राफिक्स सेटिंग्स पर BGMI खेला जा सकता है।

      परफॉर्मेंस

फोन एंडरॉयड 13 के लगभग स्टॉक वर्जन पर कार्य करता है जो कि साफ-सुथरा यूजर इंटरफेस देता है। इसमें केवल आवश्यक लावा और Google ऐप्स ही देखने को मिलते हैं।

      सॉफ्टवेयर

इसमें 5,000mAh बैटरी है जो एक बार चार्ज होने पर एक दिन से ज्यादा यूज की जा सकती है। टेस्टिंग के दौरान दिन खत्म होते-होते फोन की बैटरी 20- 30 प्रतिशत बचती है।

          बैटरी

फोन 18W चार्जिंग टेक सपोर्ट करता है। इसे 0 से 100 फीसदी तक फुल चार्ज होने में करीब दो से ढाई घंटे का समय लगता है।

        चार्जिंग

यदि 5G बजट फोन की तलाश में हैं, तो 9,999 रुपये की कीमत पर ब्लेज 2 5G अच्छा दावेदार है। कैमरे और स्क्रीन के मामले में सर्वश्रेष्ठ नहीं है, लेकिन  प्रदर्शन अच्छा रहता है। 

       निष्कर्ष

      एक्सपर्ट रेटिंग

7.5/10